विदेशों में जैन धर्म एवम् जैन धर्म का इतिहास
2019-10-06
Location : पारस भवन", चिंचवड़, पुणे
जैन इंजीनियर्स सोसाइटी:पुणे चेप्टर एवं श्री खंडेलवाल दिग.जैन समाज, पुणे-पिंपरी-चिंचवड़ के संयुक्ततत्वावधान में उपरोक्त विषय पर श्रावक श्रेष्ठि एवं विद्वान श्री निर्मलकुमार जी जैन सेठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष : दिगंबर जैन महासभा का रोचक एवं जानकारीपूर्ण प्रबोधन का आयोजन श्री पार्श्वनाथ दिग.जैन ट्रस्ट, पुणे द्वारा नव - निर्मित "पारस भवन", चिंचवड़, पुणे परिसर में हुआ था, जिसमें दिग.एवं श्वे. जैन समाज के लगभग 50 प्रबुद्ध श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया