2019-12-15
Location : Parag Food Products Manchar Pune


जैन इंजिनीयर्स सोसाइटी, पुणे द्वारा पुणे से लगभग 70 की.मि.दूर "मंचर" गांव में स्थित "पराग फ़ूड प्रोडक्ट्स" द्वारा संचालित "गोवर्धन" दूध एवं "प्राइड ऑफ़ कॉउस" ब्रांड के नाम से प्रख्यात दुग्ध डेरी एवं "Go" चीज़ उत्पादन केंद्र को देखने का आयोजन रविवार, 15 दिस.,2019 को किया गया I इसमें लगभग 25 सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया I सर्वप्रथम सभी सदस्यों का दुग्ध पान से स्वागत करते हुए वीडियो के माध्यम से कंपनी एवं उसके उत्पादनों की जानकारी दी गयी I स्वादिष्ट भोजन के पश्चात, दुग्ध डेरी में बछड़ों के पैदा होने के पश्चात गायों की अंतिम यात्रा तक की रोचक जानकारी दी गयी I "चीज़" फैक्ट्री में निर्मित विभिन्न प्रकार के "चीज़ों" की निर्माण प्रक्रिया की रोचक जानकारी दी गयी, जिसका बच्चों एवं बड़ों सभी ने आनंद लिया I “चीज़” फैक्ट्री में जाने से पूर्व स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से सभी सदस्यों को विशेष ड्रेस धारण करना पढ़ी I अल्पोपहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ I अंत में ई. सुधीर जैन,अध्यक्ष ; ई.राजेश जैन,सचिव ; ई.सुनिल कटारिया,उपाध्यक्ष एवं. ई.(डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या, संस्थापक संरक्षक ने सभी सदस्यों एवं कंपनी का आभार प्रकट करते हुए, हैदराबाद में 11-12 जनवरी,2020 में आयोजित राष्ट्रिय सम्मलेन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया I