Get-Together to celebrate New Year
2020-01-12
Location : Mehar Retreat
नव-वर्ष का स्वागत : पुणे चैप्टर 5 जन.,2020 को आयोजित कार्यकारिणी समिति में यह निर्णय लिया गया कि नव-वर्ष का स्वागत एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम से किया जाय I तदनुसार 12 जन.,2020 को "मैहर रिट्रीट" में "हुरडा पार्टी" का आयोजन किया गया I पुणे से लगभग 70 कि.मी. दूरी पर "यवत" ग्राम के निकट स्थित स्थान पर लगभग 25 सदस्यों ने इस एक-दिवसीय कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेकर नव-वर्ष का स्वागत किया I हुरडा के आस्वादन के साथ अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रम जैसे बैल गाड़ी की सवारी, ट्रेक्टर की सवारी में झील एवं प्राकृतिक सौंदर्य का निरिक्षण, करोवके, स्विमिंग पूल, रेन डांस,जादू के खेल के साथ गुल्ली-डंडे एवं क्रिकेट के खेल का भी बच्चे-बूढ़े सभी ने आनंद लिया I इस कार्यक्रम की सफलता में संस्थापक अध्यक्ष,इंजी.नवनीत पंड्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा I उपाध्यक्ष,इंजी.अरविन्द जैन द्वारा मनोरंजनात्मक उपकरणों का प्रबंध किया गया I इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक,इंजी.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या ने वर्ष 2019 में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देकर नव-वर्ष के लिए शुभ कामनाएं दी I साथ ही डॉ.बड़जात्या केएक नियमित "व्याख्यान-माला" शुरू करने के सुझाव को कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुमोदन मिलने के कारण इसे क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया I अध्यक्ष, इंजी. सुधीर जैन द्वारा सभी को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ I इंजी.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या नव-वर्ष का स्वागत : पुणे चैप्टर 5 जन.,2020 को आयोजित कार्यकारिणी समिति में यह निर्णय लिया गया कि नव-वर्ष का स्वागत एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम से किया जाय I तदनुसार 12 जन.,2020 को "मैहर रिट्रीट" में "हुरडा पार्टी" का आयोजन किया गया I पुणे से लगभग 70 कि.मी. दूरी पर "यवत" ग्राम के निकट स्थित स्थान पर लगभग 25 सदस्यों ने इस एक-दिवसीय कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेकर नव-वर्ष का स्वागत किया I हुरडा के आस्वादन के साथ अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रम जैसे बैल गाड़ी की सवारी, ट्रेक्टर की सवारी में झील एवं प्राकृतिक सौंदर्य का निरिक्षण, करोवके, स्विमिंग पूल, रेन डांस,जादू के खेल के साथ गुल्ली-डंडे एवं क्रिकेट के खेल का भी बच्चे-बूढ़े सभी ने आनंद लिया I इस कार्यक्रम की सफलता में संस्थापक अध्यक्ष,इंजी.नवनीत पंड्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा I उपाध्यक्ष,इंजी.अरविन्द जैन द्वारा मनोरंजनात्मक उपकरणों का प्रबंध किया गया I इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक,इंजी.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या ने वर्ष 2019 में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देकर नव-वर्ष के लिए शुभ कामनाएं दी I साथ ही डॉ.बड़जात्या केएक नियमित "व्याख्यान-माला" शुरू करने के सुझाव को कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुमोदन मिलने के कारण इसे क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया I अध्यक्ष, इंजी. सुधीर जैन द्वारा सभी को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ I इंजी.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या