Lecture अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल
2019-02-09
Location : श्री मुनिसुव्रतनाथ दिग.जिन-मंदिर, चिंचवड़, पुणे
जैन इंजीनियर्स सोसाइटी, पुणे चैप्टर अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल "सम्पूर्ण विश्व में मुश्किल से 10 प्रतिशत देशों में अंग्रेजी भाषा का प्रचलन है, एवं दुर्भाग्यवश "भारत" उन देशों में से एक है" ऐसी ही काफी आश्चर्यजनक जानकारी के साथ श्री संक्रान्त सानु जी का "अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल" विषय पर एक रोचक प्रबोधन दि.09 फर.,2020 को 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ दिग.जिन-मंदिर, चिंचवड़, पुणे में हुआ I इसका आयोजन श्री अरिहंत दिग.जैन ट्रस्ट,चिंचवड़, पुणे द्वारा एवं जैन इंजीनियर्स सोसाइटी, पुणे चैप्टर के सहयोग से किया गया था I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रा.(डॉ.) फुलंब्रीकर, उप-कुलपति, सिम्बायोसिस विश्व-विद्यालय, पुणे के सत्कार के साथ ही श्री संक्रान्त सानु लिखित "अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल" पुस्तक के मराठी संस्करण का विमोचन भी किया गया I लगभग 50 श्रोताओं की उपस्थिति के इस कार्यक्रम का सञ्चालन श्री शीतल पहाड़े, उपाध्यक्ष - श्री अरिहंत दिग.जैन ट्रस्ट एवं आभार प्रदर्शन डॉ.प्रकाश जैन बड़जात्या, संस्थापक संरक्षक - जैन इंजीनियर्स सोसाइटी, पुणे चैप्टर द्वारा किया गया I डॉ.बड़जात्या ने जैन इंजीनियर्स सोसाइटी की जानकारी देकर इसका सदस्य बनने का निवेदन भी किया I डॉ.प्रकाश जैन बड़जात्या संस्थापक संरक्षक