Health Talk
2020-08-16
Location : Webinar
स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता : जैन इंजीनियर्स सोसाइटी,पुणे प्रकोष्ठ : 16 अगस्त,2020 उपरोक्त विषय पर एक रोचक एवं जानकारी पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन औरंगाबाद निवासी श्री विवेक पहाड़े के सौजन्य से रविवार, 16 अगस्त ,2020 को किया गया था I अध्यक्ष इंजी. सुधीर जैन द्वारा स्वागत एवं मंगलाचरण के पश्चात संस्थापक संरक्षक डॉ. प्रकाश जैन बड़जात्या द्वारा जैन धर्ममहिषी एवं प्रख्यात विद्वानस्व. पंडित रतन लाल जी बैनाड़ा के संक्षिप्त परिचय के साथ श्रद्धांजलि दी गयी I सर्व-प्रथम प्रसिद्ध शाकाहार प्रणेता डॉ. कल्याण गंगवाल ने उचित "आहार-विहार-विचार-आचार" के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अण्डों के उपयोग के बारे में भ्रामक प्रचार से सावधान रहने का आव्हान किया I तत्पश्चात वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अभिजीत आगाशे द्वारा हड्डियों को सुव्यवस्थित रखने के लिए उचित सावधानी रखने के साथ ही व्यायाम के बारे में उचित जानकारी दी I उन्होंने स्वास्थ्य को ठीक रखने के अन्य उपायों के अतिरिक्त डी-विटामिन के महत्त्व को भी समझाया I उनसे संलग्न डॉ हिमांशु जैन द्वारा विडिओस के माध्यम से रोचक एवं उपयोगी जानकारीदीगयी I सभी उपस्थितों ने एक स्वर में उपयोगी जानकारी के लिए सभी आयोजकों एवं वक्ताओं को धन्यवाद दिया I सभी वक्ताओं की संक्षिप्त जानकारी एवं कार्यक्रम का समारोप उपाध्यक्ष इंजी. सुनील जैन कटारिया द्वारा धन्यवाद के साथ किया गया I