Bhajan Sandhya
2021-04-25
Location : Webinar
महावीर जन्म कल्याणक दिनांक २५ अप्रैल २०२१ के आयोजन महावीर जन्म कल्याणक दिनांक २५ अप्रैल २०२१ को पुणे में लॉक डाउन के प्रति बंध लागु थे। ऐसे वक्त में जैन इंजीनियर्स सोसाइटी -पुणे प्रकोष्ठ ने दो कार्यक्रमों का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी -पुणे प्रकोष्ठ की तरफ से श्री दिगंबर जैन मंदिर , सांघवी पुणे में प्रातःकाल की पूजा का प्रयोजन किया गया। यह पूजा फेसबुक लाइव के माधयम से प्रसारित की गयी और सभी जे. इ. एस. के सदस्यों अपने घर से ही अवलोकन कर पुण्य - लाभ प्राप्त किया। संध्या काल में ज़ूम प्लेटफॉर्म पर 'भजन संध्या' का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ प्रकाश बड़जातिया ने महावीर जन्म कल्याणक की महत्ता पर व्याख्या की। एक भक्तिभरी संध्या , एक सुखदायक संध्या ,एक आत्मिक शांति प्रदान करनेवाली संध्या। अपनी सुरली आवाज़ में अपने स्वरचित भजनों से श्रीमती आशा जैन ने सभी को भक्ति- भावना से भर दिया एवं मंत्र - मुग्ध कर दिया। हमारे दूसरे प्रमुख गायक श्री दिलीप कटके जी एक निपुण और प्रसिद्ध गायक हैं। उनके भावभरे संगीतमय भजनों ने सभी श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। तत्पश्चात खुले सत्र में श्रोताओं ने भी अपने भजन संगीत प्रस्तुत किए। बहुत उत्साह पूर्वक सभी ने सहभाग किया। श्रोताओं के आग्रह पर कार्यक्रम अपने निर्धारित समय के बाद भी एक घंटे चलता रहा। यह एक आयोजन सभी को बहुत भाया और सफल रहा। प्रेषक - इंजी सुधीर जैन अध्यक्ष जे इ एस - पुणे प्रकोष्ठ