13th National Convention of JES
2021-02-21
Location : Webinar
जैनइंजीनियर्ससोसाइटी - पुणेप्रकोष्ठ 13 वेंई-राष्ट्रीयअधिवेशन अल्प-संख्यकइंजिनीरिंग : जैनसमुदायकोमिलनेवालेलाभ "जैनइंजीनियर्ससोसाइटी, नवीमुंबई (वाशी) प्रकोष्ठद्वाराआयोजितइस 13 वेंई-राष्ट्रीय अधिवेशन के दोनों विशिष्ठ अतिथियों का प्रत्यक्ष स्वागत करने का सौभाग्य पुणे प्रकोष्ठ कोमिला है", पुणे प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इंजी. सुधीर कुमार जैन के इन उद्गारों के साथ विशिष्ठ अतिथियों एवं सभी उपस्थितों के स्वागत के साथ कार्य क्रम प्रारम्भ हुआI श्री ललित गाँधी, राष्ट्रिय अध्यक्ष - ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी सेल, कोल्हापुर ने जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के उद्देश्यों की सराहना करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उपरोक्त विषय परअपने सार गर्भित उद्बोधन में जैन समुदाय को मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी सदस्यों एवं संस्थाओं से इसके लाभ लेने का अनुरोध किया I साथ ही इस अधिवेशन केमुख्य अतिथि इंजी. श्री कैलाश झांझरी, वरिष्ठ वाईस-प्रेसिडेंट : मे. बजाज ऑटो लिमिटेड, पुणे ने सभी जैन इंजीनियरों से संगठित हो कर समाजोपयोगी कार्य करने का आव्हान किया I इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों को संस्थापक संरक्षक इंजी (डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या द्वारा जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के बारे में संक्षिप्त जानकारी के अतिरिक्त पुणे प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित 9वें राष्ट्रिय अधिवेशन Green Homes – Towards a Better Tomorrow के बारे में स्मरणिका केमाध्यम से जानकारी दी गई I रविवार, 21 फरवरी, 2021 को दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत इंजी. सुधीर कुमार जैन एवं मुख्य वक्ता का स्वागत इंजी (डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया I इस अवसर पर उपरोक्त अधिवेशन के विषय से सम्बंधित लेखों से सज्जित "स्मरणिका" का विमोचन भी विशिष्ठ अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गयाI वर्ष 2020 में पुणे प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 12 कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी आयोजकों द्वारा निर्धारित 4 मिनिट की समय सीमा में प्री-रिकार्डेड पावर पॉइंट के माध्यम से डॉ. बड़जात्या द्वारा दी गई I सम्पूर्ण देश से लगभग 100 से अधिक सदस्यों की परोक्ष उपस्थिति में कोरोना महामारी के कारण इस ई-राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रत्यक्ष रूप से जैन इंजीनियर्स सोसाइटी - पुणे प्रकोष्ठ के काफी सिमित सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ I इनमे इंजी. दम्पति सुधाकर नाइक एवं इंजी. श्रीमती राजमती नाइक, श्रीमती नंदिनी सुधीर जैन, श्रीमती सविता सुनिल जैन कटारिया, श्रीमती हेमलता प्रकाश जैन बड़जात्या एवं युवा सक्रिय सदस्या इंजी. श्रीमती आरती जैन काला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही I अंत में इंजी सुनील जैन कटारिया, उपाध्यक्ष द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ I इंजी (डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या संस्थापक संरक्षक : पुणेप्रकोष्ठ