Engineers Day Webinar SWOT Analysis
2021-09-15
Location : Webinar
जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी : पुणे प्रकोष्ठ : राष्ट्रिय अभियंता दिवस जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी, पुणे प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रिय अभियंता दिवस 15.09.2021, स्व-विश्लेषण (SWOT Analysis) पर एक प्रबोधन से मनाया गया I सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष ई.सुधीर जैन द्वारा जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के संक्षिप्त परिचय के पश्चात भारत रत्न "सर" मोक्षगुण्डम विश्वेसरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रिय अभियंता दिवस का महत्व प्रतिपादित किया गया I उपाध्यक्ष ई.सुनिल जैन कटारिया ने मुख्य वक्ता एवं JES पुणे प्रकोष्ठ के संस्थापक संरक्षक ई.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या का संक्षिप्त परिचय दिया I तत्पश्चात इस कार्यक्रम के सह-आयोजक "ज्येष्ठ भारत-श्रेष्ठ भारत" एवं aapppcom (अ-सरकारी असर-कारी स्व-रोजगारी सलाहकार सेवा अभियान) संस्थाओं की सक्षिप्त जानकारी के पश्चात ई.(डॉ.) बड़जात्या ने स्व-विश्लेषण (SWOT Analysis) पर एक जानकारी पूर्ण प्रबोधन दिया I स्वयं की जागरूकता एवं उचित निर्णय लेने के लिए इस तकनिकी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को प्रतिपादित किया I स्वयं के लिए या किसी भी योजना / परियोजना को शुरू करने के लिए अपनी / उसकी सामर्थ्य (Strengths) का परीक्षण कर, कमजोरियों (Weaknesses) को दूर कर, अवसरों (Opportunities) का लाभ उठाते हुए चुनौतियों (Threats) का सामना करते हुए सफलता पाने के तरीकों पर प्रकाश डाला I इस तकनीक के साथ ही किस तरह एक और प्रबंधन तकनीक 5W - 1H का उपयोग कर इसे और उपयोगी बना सकते हैं, इस पर भी उन्होंने मार्ग दर्शन प्रदान किया I अंत में प्रश्न-उत्तर के पश्चात ई.सुनिल जैन कटारिया द्वारा इस तकनीक का व्यक्तिगत जीवन में उपयोग के साथ ही उद्योगों में भी इसके उपयोग एवं फायदों के बारे में जानकारी के साथ धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ I