2021-11-26
Location : The Fern Resort, Kewadiya


जेस उज्जैन के 42 सदस्य दल नें कन्वेंशन 2021 में सहभागिता की । एक संगठित सहभागिता के उद्देश्य से चैप्टर के सभी साथी उज्जैन से ही बस द्वारा एक साथ दिनाँक 25 नवंबर को प्रातः रवाना हुवे । रास्ते भर मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक चर्चाओं के साथ नाश्ता खाना चलता रहा और सायंकाल श्री नीलकंठ धाम पहुँच कर वहाँ दर्शन एवं रात्रि विश्राम किया उसके पश्चात दिनाँक 26 को प्रातः कन्वेंशन स्थल पहुँच कर न केवल सहभागिता की बल्कि बस को उपयोगी बनाते हुवे अन्य चैप्टर के साथियों को भी लोकल भ्रमण में सहयोग किया। उसी दिन कन्वेंशन टीम द्वारा आयोजित भ्रमण कार्यक्रम में केवडिया, स्टेचू ऑफ यूनिटी इत्यादि स्थल भ्रमण कर निर्धारित उत्तम व्यवस्था में रात्रि विश्राम किया आगामी दिवस दिनाँक 27 नवंबर को मुख्य कन्वेंशन में सभी साथियों नें भागीदारी की - जिसके तहत चैप्टर का सराहनीय प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया एवं चैप्टर द्वारा चयनित एक्सीलेंस इंजीनियर अवार्ड प्राप्त इंजी अभय सेठिया का सम्मान भी फाउंडर प्रेसिडेंट इंजी राजेन्द्र सिंह जी द्वारा किया गया जो चैप्टर के लिए गौरवशाली क्षण था, इसी प्रकार फाउंडेशन द्वारा उज्जैन चैप्टर को best web page award से भी सम्मानित किया गया । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भी सराहनीय उपस्थिति दर्ज करते हुवे इंजी दीपक जैन , कु अक्षिता दीपक जैन द्वारा सुमधुर गीत प्रस्तुत किया गया तो दूसरी प्रस्तुति में कु उर्वी सत्येंद्र जैन द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया- दोनों प्रस्तुति को बहुत सराहा गया ( प्रस्तुति का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद) आगामी दिन दिनाँक 28 नवंबर प्रातः बस वहाँ से रवाना हुई और रास्ते भर आनंद करते हुवे सभी सदस्य तालनपुर,लक्षमणि जी, मोहनखेड़ा जी दर्शन करते हुवे एक अविस्मरणीय यात्रा पूर्ण कर वापिस उज्जैन पहुँचे