Visit Sparkline Equipments
2022-12-10
Location : Sparkline Equipments
जैन सिद्धांतों से संचालित उद्योग समूह का अवलोकन : JES पुणे प्रकोष्ठ 10 दिसंबर,2022 को सकल दिगंबर जैन समाज-बिज़नस फोरम, पुणे (SDJS – BF) द्वारा स्पार्कलाइन इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड(Sparkline Equipmets Pvt. Ltd.) की पिम्परी,पुणे स्थित फैक्ट्री को देखने का आयोजन किया गया था I लगभग 115 सदस्यों के साथ जैन इंजीनियर्स सोसाइटी-पुणे प्रकोष्ठ के सदस्यों को भी इसका लाभ मिला I णमोकार मंत्र के उच्चारण के पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में SDJS - BF के संस्थापक सदस्य ई.प्रीतम दोशी द्वारा SDJS - BF के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई I 1994 में एक लघु उद्योग के रूप में पुणे से प्रारम्भ स्पार्कलाइन इक्विपमेंट्स आज पुणे,जयपुर,चेन्नई,बड़ोदा एवं इंदापुर में विभिन्न प्रकार की क्रेन्स(भारोत्तोलन) एवं मटेरियल हैंडलिंग उपकरणों के निर्माण,आपूर्ति एवं सेवा के लिए 1200 से अधिक ग्राहकों के साथ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अग्रणी स्थान पर है I फैक्ट्री के संस्थापक ई.शीतल दोशी से उनकी सफलता का राज पूछने पर उन्होंने इसका सम्पूर्ण श्रेय जैन धर्म के सिद्धान्तों को दिया I सम्यक दर्शन-सम्यक ज्ञान-सम्यक चारित्र के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उन्होंने बताया की सर्वप्रथम हमें अपने उद्योग / परियोजना पर पूर्ण विश्वास के साथ ही उसकी सम्पूर्ण जानकारी के साथ उस पर अमल करना जरुरी है I साथ ही प्रतिक्रमण-प्रत्याख्यान-सामायिक के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अपनी गल्तियों को स्वीकार करते हुए उन पर चिंतन करते हुए उन्हें फिर से न दोहराने का संकल्प लेते हुए आत्म-विश्वास से आगे और आगे बढ़ते जाना चाहिये I उनके ऐसे मार्गदर्शक विचारों का स्वागत करते हुए सभी उपस्थितों ने काफी सराहा I यह उल्लेखनीय है कि ई.शीतल दोशी, सुपुत्र ई.सिद्धार्थ दोशी, प्रबंध संचालक(M.D.) एवं उनका सम्पूर्ण परिवार सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि धार्मिक,सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में भी उतना ही सक्रीय है I लगभग 4 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समारोप JES के ई.(डॉ.)प्रकाश बड़जात्या द्वारा ई.श्री शीतल दोशी एवं फैक्ट्री के सभी कार्यकर्ताओं तथा इस कार्यक्रम के आयोजक SDJS – BF के सभी सदस्यों के आभार के साथ संपन्न हुआ I ई.(डॉ.)प्रकाश बड़जात्या संस्थापक संरक्षक : जैन इंजीनियर्स सोसाइटी-पुणे प्रकोष्ठ