Register Low Income Jain Families

Please register Low Income Jain Families from your area so that we can assist them in uplifting them.

Low Income Jain Family Registration
(निम्न आय जैन परिवार का पंजीयन)

साधर्मी भाइयों एवं बहनों
सादर जय जिनेन्द्र

जैन इंजिनियर्स सोसाइटी फाउंडेशन समग्र जैन समाज के इंजिनियरों की भारत में सबसे बड़ी संस्था है जो अपने विभिन्न चैप्टर्स के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक सशक्तिकरण एवं साधर्मी परिवार सहायता के लिये पिछ्ले 19 वर्षों से देशभर में निरंतर कार्यरत है.

जैन इंजिनियर्स सोसाइटी फाउंडेशन के तत्वावधान में विभिन्न चैप्टर्स ने अपने सेवाभावी सदस्यों के माध्यम से COVID-19 के कारण लॉक डाउन से निम्न एवं मध्य निम्न आय वर्ग के साधर्मी जैन परिवारों के लिये बड़े पैमाने पर आर्थिक सहायता की है. भविष्य में भी फाउंडेशन द्वारा निम्न एवं मध्य निम्न आय वर्ग के साधर्मी जैन परिवारों के लिये इसी तरह की सहायता प्रदान करने की योजना है, जिसके लिए ऐसे परिवारों की जानकारी हमारे पास उपलब्ध होना आवश्यक है. इसी उद्देश्य से यह परियोजना आरंभ की जा रही है, जिसमे वर्तमान में ऐसे परिवारों को निशुल्क किराना सामान के पेकेट घर पर पहुचाये जावेंगे साथ ही स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत दवाइयों एवं डायलिसिस आदि सेवा खर्चो के लिये कुछ प्रतिशत राशी दी जावेगी.

उक्त सहायता सेवा को सुचारू रूप से निरंतर चलाने के लिए निम्न एवं मध्य निम्न परिवारों ( मासिक आय 15,000/-या कम ) को जैन इंजिनियर्स सोसाइटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के बाद सम्बंधित परिवार को चैप्टर के माध्यम से निशुल्क किराना सामान की डिलीवरी दी जा सकेगी तथा फाउंडेशन द्वारा अधिकृत दवाई विक्रेता आधी कीमत पर दवाइयां व सेवा उपलब्ध करा सकेंगे. अतः आप सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र के ऐसे समस्त परिवारों का रजिस्ट्रेशन जैन इंजिनियर्स सोसाइटी की वेबसाइट www.jainengineerssociety.com पर आवश्यक रूप से हो जाये.

New Registration Search Registration