Chapter Corner

Upcomming Events

Chapter Activities

Visit Sparkline Equipments

जैन सिद्धांतों से संचालित उद्योग समूह का अवलोकन : JES पुणे प्रकोष्ठ 10 दिसंबर,2022 को सकल दिगंबर जैन समाज-बिज़नस फोरम, पुणे (SDJS – BF) द्वारा स्पार्कलाइन इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड(Sparkline Equipmets Pvt. Ltd.) की पिम्परी,पुणे स्थित फैक्ट्री को देखने का आयोजन किया गया था I लगभग 115 सदस्यों के साथ जैन इंजीनियर्स सोसाइटी-पुणे प्रकोष्ठ के सदस्यों को भी इसका लाभ मिला I णमोकार मंत्र के उच्चारण के पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में SDJS - BF के संस्थापक सदस्य ई.प्रीतम दोशी द्वारा SDJS - BF के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई I 1994 में एक लघु उद्योग के रूप में पुणे से प्रारम्भ स्पार्कलाइन इक्विपमेंट्स आज पुणे,जयपुर,चेन्नई,बड़ोदा एवं इंदापुर में विभिन्न प्रकार की क्रेन्स(भारोत्तोलन) एवं मटेरियल हैंडलिंग उपकरणों के निर्माण,आपूर्ति एवं सेवा के लिए 1200 से अधिक ग्राहकों के साथ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अग्रणी स्थान पर है I फैक्ट्री के संस्थापक ई.शीतल दोशी से उनकी सफलता का राज पूछने पर उन्होंने इसका सम्पूर्ण श्रेय जैन धर्म के सिद्धान्तों को दिया I सम्यक दर्शन-सम्यक ज्ञान-सम्यक चारित्र के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उन्होंने बताया की सर्वप्रथम हमें अपने उद्योग / परियोजना पर पूर्ण विश्वास के साथ ही उसकी सम्पूर्ण जानकारी के साथ उस पर अमल करना जरुरी है I साथ ही प्रतिक्रमण-प्रत्याख्यान-सामायिक के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अपनी गल्तियों को स्वीकार करते हुए उन पर चिंतन करते हुए उन्हें फिर से न दोहराने का संकल्प लेते हुए आत्म-विश्वास से आगे और आगे बढ़ते जाना चाहिये I उनके ऐसे मार्गदर्शक विचारों का स्वागत करते हुए सभी उपस्थितों ने काफी सराहा I यह उल्लेखनीय है कि ई.शीतल दोशी, सुपुत्र ई.सिद्धार्थ दोशी, प्रबंध संचालक(M.D.) एवं उनका सम्पूर्ण परिवार सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि धार्मिक,सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में भी उतना ही सक्रीय है I लगभग 4 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समारोप JES के ई.(डॉ.)प्रकाश बड़जात्या द्वारा ई.श्री शीतल दोशी एवं फैक्ट्री के सभी कार्यकर्ताओं तथा इस कार्यक्रम के आयोजक SDJS – BF के सभी सदस्यों के आभार के साथ संपन्न हुआ I ई.(डॉ.)प्रकाश बड़जात्या संस्थापक संरक्षक : जैन इंजीनियर्स सोसाइटी-पुणे प्रकोष्ठ

Pune Chapter- Factory Visit

JES Pune chapter have celebrated Engineers Day and organized a factory visit on 17th September 2022. The JES- Pune member group assembled at Factory premises of M/s Quali Surge Surgical Pvt Ltd- Pune. The company manufactures Hospital Furniture and Operation Theatre lights. The co started its first operation in in 1981 with simple hospital beds and now manufactures 20 types of beds and many other accessories. The top range consists of highly sophisticated and automated Beds and examination tables. The directors of Company Mr Roshan Shah and Mrs Swati Shah welcomed the JES Pune members. The session started with a brief introduction of company, its history and various types of products, quality requirements and certifications. The company has in-house Research & Development Department and they design the new products as per market requirements and new developments taking place internationally. The JES Pune Team took a tour of manufacturing facilities and product gallery. The major processes involved are metal fabrication, powder coating, Plastic moulding, and assembly. It was very interesting to see various stages of fabrication specially robots for welding. The product gallery was very interesting and members could see and operate various type of equipments. The company also manufactures operation theatre lights. They have a separate section for assembling Operation Theatre lights. The lights are manufactured in collaboration with Osaram Germany. The advanced LED lighting and reflectors are assembled in the dust proof assembly shops. These lights can be adjusted for color and intensity as per requirements and have long life of 50000 hrs. The Visit was well appreciated by JES Members and a very good learning experience. Later the group members visited the ISKON temple located in the vicinity and had lunch at temple restaurants. It was a good program of factory visit and learning and get to-gather to celebrate Engineers Day by JES Pune Chapter. Er Sudhir Jain President- JES Pune chapter

AGM

JES Pune chapter has held its Annual General Meeting and a get together on 17th April 22. After break of Two years it was first Physical meeting and all the members who attended enjoyed bonding and exchange of pleasantries. Er sudhir Jain Made presentation giving Highlights of past one Year JES Pune Chapter Activities. A group discussion was held about next year’s program and activities and suggestions of members were noted. Er Sunil Kataria Spoke on the occasion about Purpose and vision of JES and how we can be more active and connect with society welfare. Ms Vinita Jain Gave the vote of Thanks The meeting was followed by Lunch and general networking session. Er Sudhir Jain President- JES Pune chapter

Webinar SWOT Analysis

जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी : पुणे प्रकोष्ठ : राष्ट्रिय अभियंता दिवस 2021 जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी, पुणे प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रिय अभियंता दिवस 15.09.2021, स्व-विश्लेषण (SWOT Analysis) पर एक प्रबोधन से मनाया गया I सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष ई.सुधीर जैन द्वारा जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के संक्षिप्त परिचय के पश्चात भारत रत्न "सर" मोक्षगुण्डम विश्वेसरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रिय अभियंता दिवस का महत्व प्रतिपादित किया गया I उपाध्यक्ष ई.सुनिल जैन कटारिया ने मुख्य वक्ता एवं JES पुणे प्रकोष्ठ के संस्थापक संरक्षक ई.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या का संक्षिप्त परिचय दिया I तत्पश्चात इस कार्यक्रम के सह-आयोजक "ज्येष्ठ भारत-श्रेष्ठ भारत" एवं aapppcom (अ-सरकारी असर-कारी स्व-रोजगारी सलाहकार सेवा अभियान) संस्थाओं की सक्षिप्त जानकारी के पश्चात ई.(डॉ.) बड़जात्या ने स्व-विश्लेषण (SWOT Analysis) पर एक जानकारी पूर्ण प्रबोधन दिया I स्वयं की जागरूकता एवं उचित निर्णय लेने के लिए इस तकनिकी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को प्रतिपादित किया I स्वयं के लिए या किसी भी योजना / परियोजना को शुरू करने के लिए अपनी / उसकी सामर्थ्य (Strengths) का परीक्षण कर, कमजोरियों (Weaknesses) को दूर कर, अवसरों (Opportunities) का लाभ उठाते हुए चुनौतियों (Threats) का सामना करते हुए सफलता पाने के तरीकों पर प्रकाश डाला I इस तकनीक के साथ ही किस तरह एक और प्रबंधन तकनीक 5W - 1H का उपयोग कर इसे और उपयोगी बना सकते हैं, इस पर भी उन्होंने मार्ग दर्शन प्रदान किया I अंत में प्रश्न-उत्तर के पश्चात ई.सुनिल जैन कटारिया द्वारा इस तकनीक का व्यक्तिगत जीवन में उपयोग के साथ ही उद्योगों में भी इसके उपयोग एवं फायदों के बारे में जानकारी के साथ धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ लेखन एवं संकलन इंजीनियर डॉ प्रकाश बड़जात्या

Webinar Solar Power Plants

JES Pune chapter has been organizing webinars and seminars on technical topics for learning and knowledge sharing. JES Pune in collaboration with Jyestha Bharat - Shrestha Bharat had organized a webinar on “Rooftop Solar Power Plants” and its benefits. In today’s time Solar power is the affordable source of Green Energy and reduces Carbon footprints and is helpful in controlling the climate change. Er Sudhir Jain, welcomed all the participants and introduced the Speaker of The day Er Shantanu Deshmukh, MD Pratham Multitech Pvt Ltd. Pratham multitech has installed more than 500 Solar power installation. Er Deshmukh has extensive experience in design and installation of Rooftop Solar Power plants (SPP). We had the opportunity to listen to working professional giving insight from A to Z of a SPP. Er Deshmukh explained the Fundamentals of Solar cells and panels, various components of a power plant. Viz Solar panel, Inverter, DC cabling and Structures. Normally there are two types of systems On grid and Off grid systems. In on grid system you are connected to Electricity Distribution Company, s Grid and a net metering system is installed. During the day the solar power is either consumed on connected load or transferred to Grid of distribution company (Export). During night time, consumer draws power, (import), from the Grid. So there is no need to have storage of Power. Consumer pays on the basis of net units consumed, based net of Import less exports. It is called net metering. In off grid system, it is stand alone and surplus power is stored in the Batteries, which can be used during night. Battery cost being very high the off grid system is not very popular. The funding of large plants is also done by either Capex model or Build Own and Operate Model. In second case the consumer provides space and investor builds the plant. Consumer pays monthly payment to investors. Benefits of lower cost of electricity are shared by both. ER Deshmukh also presented a real time data of Prism Housing Society, Pune. The society has installed 105 KW capacity of SPP and is able to save Rs 2.0 lacs per month of electricity charges. The cost Of SPP was 60 lacs. The benefits of solar power are 1. Green Energy 2. Long life of panels and plant 20 years. 3 No maintenance cost 4 Cheaper than MSEB supply rates 5 No effect of Tariff increase. The session was very well received by JES members and other participants. In a question answer session post presentation many technical queries of inquisitive mind were answered. The program was concluded with vote of thanks by Dr Prakash Barjatia and Er Sunil Kataria. Er Sudhir Jain President- JES Pune chapter

Webinar Engineering Excellence Award & Jain Jeevan Shaili

JAIN ENGINEERS' SOCIETY - PUNE CHAPTER Engineering Excellence Award Ceremony & Webinar on Jain Jeevan Shaili (जैन जीवन शैली) जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी , पुणे प्रकोष्ठ द्वारा रविवार 26 सितंबर 20 21 को " जैन जीवन शैली " ; के विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया था | कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई | कार्यक्रम के सहयोगी संगठन "जेष्ठ भारत, श्रेष्ठ भारत " और "खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज, पुणे" और सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए "जैन इंजीनियर्स सोसाइटी, पुणे चैप्टर" के अध्यक्ष इंजीनियर श्री. सुधीर जैन ने जेइएस की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी | जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी के वरिष्ठ परम संरक्षक सदस्य इंजीनियर डॉ. प्रकाश चंद जी बड़जात्या को, उनके इंजीनियरिंग और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के सम्मान प्रती " जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी , पुणे प्रकोष्ठ" द्वारा "Engineering Excellence Award" से सुशोभित करने की घोषणा की गई | जेइएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. श्री संतोष कुमार जैन के कर कमलों द्वारा इंजीनियर डॉ. प्रकाश चंद बड़जात्या जी को "Engineering Excellence Award" प्रदान कर सम्मानित किया गया | श्री संतोष कुमार जैन ने श्री बड़जात्या साहब के समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सराहना की और कहा कि उन्हें यह अवार्ड दे कर जेस परिवार गौरान्वित हुआ है । इंजीनियर डॉक्टर बड़जात्या ने अवार्ड को नम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए, संपूर्ण जेइएस टीम को धन्यवाद दिया | जेइएस के उपाध्यक्ष इंजी. श्री अरविंद जैन, ने इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉक्टर कल्याण जी गंगवाल, ( जिनका शाकाहार, अहिंसा व जीवदया के विषयों पर महत्वपूर्ण योगदान है ), का संक्षिप्त परिचय दिया | अपने व्याख्यान में, डॉ. कल्याण जी गंगवाल ने "जैन जीवन शैली" के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर, उससे सभी के निजी जीवन में और सामाजिक जीवन में फायदों के बारे में बताया | उन्होंने विदेशों में, जैसे कि चीन, जापान, अमेरिका, जर्मनी में. बढ़ती हुई शाकाहार, वेगन (Vegan) जीवन शैली, के बारे में जानकारी दी । कोरोना वायरस काल में शाकाहार पालन करने वाले "वेजिटेरियन सोसाइटी " के सदस्यों पर कोरोना महामारी का बहुत ही कम दुष्परिणाम हुआ तथा उनकी मृत्युदर भी काफी काम थी । जैन धर्म सिर्फ धर्म ही नहीं है, परंतु यह एक सत्य, अहिंसा, शाकाहार, अपरिग्रह इत्यादि तत्वों का आचरण करने वाली एक जीवन प्रणाली, एक जीवन शैली है | डॉ. कल्याण जी गंगवाल ने अक्टूबर माह में होने वाली , शिकागो अमेरिका में विश्व धर्म परिषद के बारे में जानकारी दी; जहां पर वह प्रमुख नेता के रोल में ( Lead Role ) , भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं | इसके बाद प्रश्नोत्तर के कार्यक्रम में, डॉ. गंगवाल ने उपस्थित आगंतुकों का शंका समाधान किया | कार्यक्रम के आयोजक जेइएस के उपाध्यक्ष इंजी. सुनील कटारिया ने सूत्रसंचालन किया | जेइएस - पुणे प्रकोष्ठ की कोशाध्यक्षा सौ. आरती जैन कला, ने सभी आगंतुकों एवं प्रमुख वक्ता एवं आयजकों के प्रति सादर धन्यवाद प्रकट किया | लेखन एवं संकलन इंजी. सुनील कटारिया

Engineers Day Webinar SWOT Analysis

जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी : पुणे प्रकोष्ठ : राष्ट्रिय अभियंता दिवस जैन इंजीनियर्स' सोसाइटी, पुणे प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रिय अभियंता दिवस 15.09.2021, स्व-विश्लेषण (SWOT Analysis) पर एक प्रबोधन से मनाया गया I सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष ई.सुधीर जैन द्वारा जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के संक्षिप्त परिचय के पश्चात भारत रत्न "सर" मोक्षगुण्डम विश्वेसरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रिय अभियंता दिवस का महत्व प्रतिपादित किया गया I उपाध्यक्ष ई.सुनिल जैन कटारिया ने मुख्य वक्ता एवं JES पुणे प्रकोष्ठ के संस्थापक संरक्षक ई.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या का संक्षिप्त परिचय दिया I तत्पश्चात इस कार्यक्रम के सह-आयोजक "ज्येष्ठ भारत-श्रेष्ठ भारत" एवं aapppcom (अ-सरकारी असर-कारी स्व-रोजगारी सलाहकार सेवा अभियान) संस्थाओं की सक्षिप्त जानकारी के पश्चात ई.(डॉ.) बड़जात्या ने स्व-विश्लेषण (SWOT Analysis) पर एक जानकारी पूर्ण प्रबोधन दिया I स्वयं की जागरूकता एवं उचित निर्णय लेने के लिए इस तकनिकी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को प्रतिपादित किया I स्वयं के लिए या किसी भी योजना / परियोजना को शुरू करने के लिए अपनी / उसकी सामर्थ्य (Strengths) का परीक्षण कर, कमजोरियों (Weaknesses) को दूर कर, अवसरों (Opportunities) का लाभ उठाते हुए चुनौतियों (Threats) का सामना करते हुए सफलता पाने के तरीकों पर प्रकाश डाला I इस तकनीक के साथ ही किस तरह एक और प्रबंधन तकनीक 5W - 1H का उपयोग कर इसे और उपयोगी बना सकते हैं, इस पर भी उन्होंने मार्ग दर्शन प्रदान किया I अंत में प्रश्न-उत्तर के पश्चात ई.सुनिल जैन कटारिया द्वारा इस तकनीक का व्यक्तिगत जीवन में उपयोग के साथ ही उद्योगों में भी इसके उपयोग एवं फायदों के बारे में जानकारी के साथ धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ I

Webinar 5G technology

JES Pune Webinars - 29th Aug 2021 "5 G Wireless Technology and its benefits" In the series of Webinars on important Topics for learning and knowledge sharing , JES Pune in collaboration with Jyestha Bharat - Shrestha Bharat had organized a webinar on 5 G technology and its benefits. Er Dr Prakash Badjatya, welcomed all the participants and Er Arvind jain gave introduction of the speakers. The Main speaker were Er Anand Singhai and Er Ram Tekwade , from Jio Telecom. We had the opportunity to hear from Professional engineers who are directly involved in development of 5 G wireless technology and its installation. In very simple language Er Anand explained evolution of wireless technology from 2G to 5 G . The 5 G technology is the fifth generation technology standard for broadband cellular network. It will be deployed in India very shortly. The optical fiber network has revolutionized the speed of internet and broadband has reached to our home. Similarly the 5 G technology will revolutionize the wireless transmission. So combination of Fiber network and 5 G wireless technology will lead to broadband internet availability in all wireless devices. It will revolutionize the use of internet and bring in internet of things (IOT ) in many walks of life for example IOT enabled smart devices, TV, navigation , vehicle control, remote medical procedures, Shopping and many more thing in real time. Er Ram Tekwade explained the technology behind 5G transmission and how High Speed and High capacity will be achieved by 5 G technology. Below is comparison of speeds of data transfer. The 5 G technology works on Advanced Software for data transfer and uses higher radio frequencies ( Spectrum) to carry data through air. The higher frequency has less clutter and can carry information at a much faster rate. This means you also need more no of towers for higher rate of transmission. as a thumb rule three times more transmission points will be required. The concept of a small cell for transmission is being developed. 5G NR uses shorter wavelengths due to higher frequencies, which means that antennas can be much smaller than existing antennas while still providing precise directional control. The session was very well received by JES members and other participants. In a question answer session post presentation many technical queries of inquisitive mind were answered. Most important being that 5 G transmission will not increase any radiation density or create harmful effects as compared to present 3G or 4G technologies. The program was concluded with vote of thanks by Er Sunil Kataria. Vice president JES Pune chapter. Er Sudhir Jain President- JES Pune chapter

Webinar Varsha Ritu Ahar & vihar

जैनइंजीनियर्ससोसाइटी-पुणेप्रकोष्ठ: वर्षाऋतुमेंआहार-विहार ग्रीष्मऋतुसमाप्तहोनेपरवर्षाऋतुकाआगमनहोताहै।ग्रीष्मऋतुमेंसूर्यकाप्रकाशअत्यन्तउष्ण (तेज) होनेकेकारणसम्पूर्णवायुमण्डलअत्यंतगर्महोजाताहै, जिससेमनुष्यकेशरीरकेआवश्यकपोषकतत्व (रसआदिधातु) काशोषणहोजानेसेपाचनशक्ति (भोजनपचानेकीशक्ति) मंदहोजातीहै, जिससेहमग्रीष्मऋतुमेंतथाइसकेबादभीशारीरिकदुर्बलतामहसूसकरतेहैं।अतःवर्षाऋतुमेंप्रकुपितहुएवातआदिदोषकेकारणवर्षाऋतुहोनेवालेरोगोंसेबचनेकेलिएमंदहुईपाचनशक्तिकोबढ़ानेकेलिएएवंमनुष्यकोअपनेस्वास्थ्यकीरक्षाकेलिएआहारविहारकाविशेषध्यानरखनाचाहिए।अतःइसमहत्वपूर्णविषयपरआयुर्वेदाचार्यवैद्यश्रीमतीकलाकासलीवाल, MD,Ph.D., प्रधानचिकित्सक : "कल्याणकारकम" आरोग्यभारतीसमिति, जयपुरकेप्रबोधनकाआयोजन 15 अगस्त,2021 कोकियागयाथा I कार्यक्रमकाप्रारम्भई.सुधीरजैन, अध्यक्ष - जे.इ.एस.,पुणेप्रकोष्ठद्वारासभीकेस्वागतएवंजैनइंजीनियर्ससोसाइटीकीसक्षिप्तजानकारीसेहुआ I कार्यक्रमकेसंयोजकई.(डॉ.) प्रकाशजैनबड़जात्याद्वारा "ज्येष्ठभारत - श्रेष्ठभारत" संकल्पनाकेबारेमेंसंक्षिप्तजानकारीकेपश्चातवैद्यश्रीमतीकलाकासलीवालजीकापरिचयउपाध्यक्षई. सुनिलजैनकटारियाद्वारादियागयाI अपनेएकघंटेकेउद्बोधनमेंवैद्यश्रीमतीकलाजीनेइसविषयपरप्रकाशडालतेहुएकुछमहत्वपूर्णमुद्दोंपरध्यानआकर्षितकिया I वर्षाऋतुकानमीयुक्तवातावरणजठराग्निकोमंदकरदेताहै।शरीरमेंपित्तकासंचयववायुकाप्रकोपहोजाताहै, जिससेवात-पित्तजनितवअजीर्णजन्यरोगोंकाप्रादुर्भावहोताहै।अपनीपाचनशक्तिकेअनुकूलमात्रामेंहलकासुपाच्यआहारलेनाऔरशुद्धपानीकाउपयोगकरना - इन 2 बातोंपरध्यानदेनेमात्रसेवर्षाऋतुमेंअनेकबीमारियोंसेबचावहोजाताहै।शामकाभोजन 5 से 7 बजेकेबीचकरलें।इससेभोजनकापाचनशीघ्रहोताहै।इसऋतुमेंशरीरकीरक्षाकरनेकाएकहीमूलमंत्रहैकिपेटऔरशरीरकोसाफरखाजायअर्थात्पेटमेंअपचवकब्जनहोऔरत्वचासाफऔरस्वस्थरखीजाय।आयुर्वेदकेअनुसारकुपितमलअनेकप्रकारकेरोगोंकोजन्मदेताहै।इससेगैसकीतकलीफ, पेटफूलना, जोड़ोंकादर्द, दमा, गठियाआदिकीशिकायतहोजातीहै।अशुद्धऔरदूषितजलकासेवनकरनेसेचर्मरोग, पीलिया, हैजा, अतिसारजैसेरोगहोजातेहैं।इसकेलिएआवश्यकहैकिजैनसंस्कृतिमेंनिरूपितआहार-विहार-विचार-आचारकोअपनाकरसभीतरहकीबिमारियोंसेदूररहकरवर्षाऋतूकाआनंदलें I उद्बोधनसेउपजेहुएप्रश्नों / शंकाओंएवंउनकेसमाधानपूर्णउत्तरोंकासिलसिलालगभगएकघंटेतकचलतारहा Iअंतमेंजैनसमाजकेवरिष्ठसदस्यऔंधनिवासीश्रीसतीशजीजैनकेइसविषयपरउनकेअनुभवएवंविचारोंकेसाथधन्यवादप्रस्तावकेसाथकार्यक्रमसमाप्तहुआ I ई.(डॉ.) प्रकाशजैनबड़जात्या संस्थापकसंरक्षक - जैनइंजिनीयर्ससोसाइटी : पुणेप्रकोष्ठ

Webinar Bounce Back

On the Occasion of Mothers day JES Pune has invited Ms Anindita Garg, a Renowned Transformation Coach for Talk on "BOUNCE BACK- THE UNSTOPPABLE YOU" In This Period of Lock down and Limited activities we all are going through unexpected stress. We are opting excessive gaming and social media and leading to further stress . The Mantra gave by Ms Anandita is BE Strong mentally , physically and Bounce Back with greater zeal to Become Unstoppable. In her characteristic style she explained how important is to think positive and be away from complaints and grudges. The five important massages in maintaining your positive thinking / takeaways of the program are 1. Mentally strong and be unstoppable in life . 2. Wake up Early . Maintain a daily balance life and be physically fit. 3.Celebrate small wins and enjoy the little thing - Be happy 4. Think Positive. If you get upset with small things repeatedly, then you will become flawless in getting upset. You need to think positive and maintain 5 positive and one negative ratio. Thing which you do not like - only one sentence Good things - 5 sentences. A 40 day practice will change your personality. 5. Your Outlook should be Solution oriented to any situation ( not Problem oriented). 6." Life is completely meaningless". It is our approach to life and thought process which gives meaning to it. 7 .Be a contributor and not consumer. Like a teacher who never expects back. All the participants were spell bound while listening to the talk and Enjoyed the talk and interactive session. The program was highly appreciated. In fact it was suggested that at JES foundation should take such programs on national level. A You Tube recording of the program is available http://youtu.be/MnccE2U8Sw

13th National Convention of JES

जैनइंजीनियर्ससोसाइटी - पुणेप्रकोष्ठ 13 वेंई-राष्ट्रीयअधिवेशन अल्प-संख्यकइंजिनीरिंग : जैनसमुदायकोमिलनेवालेलाभ "जैनइंजीनियर्ससोसाइटी, नवीमुंबई (वाशी) प्रकोष्ठद्वाराआयोजितइस 13 वेंई-राष्ट्रीय अधिवेशन के दोनों विशिष्ठ अतिथियों का प्रत्यक्ष स्वागत करने का सौभाग्य पुणे प्रकोष्ठ कोमिला है", पुणे प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इंजी. सुधीर कुमार जैन के इन उद्गारों के साथ विशिष्ठ अतिथियों एवं सभी उपस्थितों के स्वागत के साथ कार्य क्रम प्रारम्भ हुआI श्री ललित गाँधी, राष्ट्रिय अध्यक्ष - ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी सेल, कोल्हापुर ने जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के उद्देश्यों की सराहना करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उपरोक्त विषय परअपने सार गर्भित उद्बोधन में जैन समुदाय को मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी सदस्यों एवं संस्थाओं से इसके लाभ लेने का अनुरोध किया I साथ ही इस अधिवेशन केमुख्य अतिथि इंजी. श्री कैलाश झांझरी, वरिष्ठ वाईस-प्रेसिडेंट : मे. बजाज ऑटो लिमिटेड, पुणे ने सभी जैन इंजीनियरों से संगठित हो कर समाजोपयोगी कार्य करने का आव्हान किया I इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों को संस्थापक संरक्षक इंजी (डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या द्वारा जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के बारे में संक्षिप्त जानकारी के अतिरिक्त पुणे प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित 9वें राष्ट्रिय अधिवेशन Green Homes – Towards a Better Tomorrow के बारे में स्मरणिका केमाध्यम से जानकारी दी गई I रविवार, 21 फरवरी, 2021 को दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत इंजी. सुधीर कुमार जैन एवं मुख्य वक्ता का स्वागत इंजी (डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया I इस अवसर पर उपरोक्त अधिवेशन के विषय से सम्बंधित लेखों से सज्जित "स्मरणिका" का विमोचन भी विशिष्ठ अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गयाI वर्ष 2020 में पुणे प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 12 कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी आयोजकों द्वारा निर्धारित 4 मिनिट की समय सीमा में प्री-रिकार्डेड पावर पॉइंट के माध्यम से डॉ. बड़जात्या द्वारा दी गई I सम्पूर्ण देश से लगभग 100 से अधिक सदस्यों की परोक्ष उपस्थिति में कोरोना महामारी के कारण इस ई-राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रत्यक्ष रूप से जैन इंजीनियर्स सोसाइटी - पुणे प्रकोष्ठ के काफी सिमित सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ I इनमे इंजी. दम्पति सुधाकर नाइक एवं इंजी. श्रीमती राजमती नाइक, श्रीमती नंदिनी सुधीर जैन, श्रीमती सविता सुनिल जैन कटारिया, श्रीमती हेमलता प्रकाश जैन बड़जात्या एवं युवा सक्रिय सदस्या इंजी. श्रीमती आरती जैन काला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही I अंत में इंजी सुनील जैन कटारिया, उपाध्यक्ष द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ I इंजी (डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या संस्थापक संरक्षक : पुणेप्रकोष्ठ

Bhajan Sandhya

महावीर जन्म कल्याणक दिनांक २५ अप्रैल २०२१ के आयोजन महावीर जन्म कल्याणक दिनांक २५ अप्रैल २०२१ को पुणे में लॉक डाउन के प्रति बंध लागु थे। ऐसे वक्त में जैन इंजीनियर्स सोसाइटी -पुणे प्रकोष्ठ ने दो कार्यक्रमों का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी -पुणे प्रकोष्ठ की तरफ से श्री दिगंबर जैन मंदिर , सांघवी पुणे में प्रातःकाल की पूजा का प्रयोजन किया गया। यह पूजा फेसबुक लाइव के माधयम से प्रसारित की गयी और सभी जे. इ. एस. के सदस्यों अपने घर से ही अवलोकन कर पुण्य - लाभ प्राप्त किया। संध्या काल में ज़ूम प्लेटफॉर्म पर 'भजन संध्या' का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ प्रकाश बड़जातिया ने महावीर जन्म कल्याणक की महत्ता पर व्याख्या की। एक भक्तिभरी संध्या , एक सुखदायक संध्या ,एक आत्मिक शांति प्रदान करनेवाली संध्या। अपनी सुरली आवाज़ में अपने स्वरचित भजनों से श्रीमती आशा जैन ने सभी को भक्ति- भावना से भर दिया एवं मंत्र - मुग्ध कर दिया। हमारे दूसरे प्रमुख गायक श्री दिलीप कटके जी एक निपुण और प्रसिद्ध गायक हैं। उनके भावभरे संगीतमय भजनों ने सभी श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। तत्पश्चात खुले सत्र में श्रोताओं ने भी अपने भजन संगीत प्रस्तुत किए। बहुत उत्साह पूर्वक सभी ने सहभाग किया। श्रोताओं के आग्रह पर कार्यक्रम अपने निर्धारित समय के बाद भी एक घंटे चलता रहा। यह एक आयोजन सभी को बहुत भाया और सफल रहा। प्रेषक - इंजी सुधीर जैन अध्यक्ष जे इ एस - पुणे प्रकोष्ठ

Webinar Education Reform and Entrepreneurship

In the series of Webinars , JES Pune, had organized a very interesting Talk with ER ( Mr) Soumya Jain, Cofounder of iTeach Schools ( www.iteachschools.com). iTeach schools run 9 FREE Schools and impart very high quality secondary education to children from the most disadvantaged households. In Pune City , after 7th there are no English medium Corporation schools. All the students who complete 7th standard in Corporation Schools, find it difficult to continue further education. They cannot afford Private English medium Schools and getting admission is also a challenge. At the end of 7th class most of the them drop out. This is the bitter Truth. ITeach schools have started Free Schools on PPP model with help of Donors to provide quality secondary education ( 8th-9th-10th) to these underprivileged children . Pune Municipal corporation has provided them space and class rooms in their existing schools. The Schools are run in most professional way, and have education standard better than any other Private school in Pune. There is great Hope for these underprivileged children of Corporation Schools. iTeach has plan to open 15 more schools in Pune and expand the operations to Delhi and Mumbai. iTeach Schools provide holistic Education covering academics, sports, hobby and personality development without any cost to Children. Thus they Provide a level playing field to these children to peruse their dreams. The present Team of iTeach schools is 170 strong and they are bunch of young and dedicated youngsters who are determined to make a change. iTeach Schools are also certified as "Great Place to Work" in Sep 19. Mr Soumya Jain Says it has been a great entrepreneurial Journey for him when he moved From USA to India. A post Graduate in Electrical Engineering from Pennsylvania State University, he had a very promising career at M/S Lutron Electronics, USA. His life partner Ms Gauri , a post graduate (Perdue University) and Gold medalist of COEP Pune, was also employed in the same company with bright future. But somewhere in the mind of Mr Soumya Jain has this bug that he should do something for his country rather than for a company in foreign land. He finally Joined "Teach for India" a NGO and took a two year internship to teach in School located in Slum area of Pune. After two years of teaching experience he founded his own NGO iTeach Schools. His better half fully supported him by taking up a job in India. Both them are settled in Pune. The Entrepreneur Soumya has worked hard to make his company in NGO sector a successful venture from scratch. A truly Inspiring Story of a Young Engineer, who has taken the path of Entrepreneurship in the education reform space to provide a level playing field to 2500 under-privileged Students.

Webinar Relationship Manatra

In the series of Webinars during Lockdown , JES Pune, in collaboration with Mindware has organized a Interactive session on " Parenting and Relationship Mantra'. The Main speaker / Coach was Ms Anindita Garg, a Renowned Transformation Coach. The empowered Times a business Magazine has featured her as " Wonder Woman". Till date her Co,.Mindware has made difference to lives of 60,000 plus people by counseling Coaching, training and workshops. In very lucid styles she explained how relationships can be maintained at a level where you are the most wanted person. The five important mantras in maintaining your positive relationship / takeaways of the program are 1.Knowledge helps if you act. 2.Most important thing in relationship is Respect. Give respect and Get respect No loose talk about relationship Love the way you want to be loved. 2.Happiness- Celebrate small wins and enjoy the little thing - Be happy a happy man cannot give problem to others. First you be happy A happy person can always create love but its not necessary a loving person can always vreate happiness. Listen to music in the morning make one call to forgotton friends. 3. Unpredictable Excitement Human being are not product og logic, we are product of emotions. Professional Relationship Expected behavior Personal Relationship Unpredicted Happiness 4. Say what you mean and mean what you say. 5.Be a contributor and not consumer. Like a teacher who never expects back. Don't expect your spouse to make you happy. 6. Setting Healthy Boundaries- Give space to others , respect other person. 5. Be positive. anything you like say 5 sentences about good thing. Bad thing you should say only once. 5 positives vs 1 negative Stress or frustration Passion & potential Skills and abilities strength and talents All the participants Enjoyed the talk and interactive session and was hugely appreciated. In fact it was suggested that at JES foundation should take such programs on national level.

Webinar Engineers Day Celebration

"इंजीनियर्स दिवस" एवं "विश्वइ-व्हीकल दिवस" :"इलेक्ट्रिक व्हीकल - क्यों एवं कैसी" जैन इंजीनियर्स सोसाइटी- पुणे प्रकोष्ठ द्वाराआयोजन श्रीमतीआरतीजैनकाला इंजी.(डॉ) प्रकाशजैनबड़जात्या इंजीनियर्स दिवस (15सित.) एवं विश्वइ-व्हीकल दिवस (9सित.) केउपलक्ष्य में रविवार, 13सित. ,2020 को इंजी. (डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या का "इलेक्ट्रिक व्हीकल - क्यों एवं कैसी" विषय पर पुणे प्रकोष्ठ द्वारा एक उद्बोधन का आयोजन किया गया I अध्यक्ष इंजी. सुधीर जैन के स्वागत एवं मंगला चरण के पश्चात श्रीमती आरती जैन काला ने इंजीनियर्स द्वारा समाज की उन्नति में उनकी भूमिका का निरूपण करते हुए सर श्री एम्. विश्वेसरैया के संक्षिप्त परिचय के पश्चात उनको हार्दिक श्रद्धांजलि दी I अपने जानकारी प्रदउद्बोधन में जैन इंजीनियर्स सोसाइटी के पुणे प्रकोष्ठ के संस्थापक संरक्षक डॉ. बड़जात्या ने वर्तमान परिपेक्ष्य में वैश्विक प्रदुषण को कम करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक व्हीकल कीआवश्यकता का प्रतिपादन किया I लेकिन साथ ही आज, विशेषकर कोविद महामारी के पश्चात एवं "गलवानघाटी" में शहीदों के बलिदान से उद्भवित परिस्थिति में "आत्म-निर्भरभारत" एवं "मेकइनइंडिया" के परिपेक्ष्य में देश में उपलब्ध सामग्री एवं टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर बल दिया I इसके लिए प्रथम चरण में 4-व्हीलरइ लेक्ट्रिक के बजाय 2/3 इलेक्ट्रिक व्हीलर के उपयोग एवं निर्माण का सुझाव दिया I चूँ कि लिथियम - आयन बैटरी के लिए न तो कच्चा माल उपलब्ध है एवं नही टेक्नोलॉजी, अतः उसकी जगह देश में उपलब्ध एवं संशोधित लीड एसिड बैटरी का उपयोग कर इसे प्रोत्साहन देना चाहिए I इस सम्बन्ध में भारत सरकार का 12अगस्त, 2020 का बैटरी रहित 2/3-व्हीलर बेचने एवं पंजीकरण का निर्णय स्वागतयोग्य है I "विश्वहिंदीदिवस" (14सित.) के उपलक्ष्य में राष्ट्र भाषा हिंदी के लिए समर्पित डॉ. बड़जात्या ने अपना उद्बोधन ही नहीं, बल्कि उसके कई स्लाइड्स भी हिंदी में ही बनाए थे I सभी वक्ताओं का परिचय एवं कार्यक्रम का सफल सञ्चालन श्रीमती विनीता जैन द्वारा किया गया I अंत में इंजीनियर्स दिवस के उपलक्ष्य में उपाध्यक्ष इंजी. अरविन्दजैन द्वारा "प्रतिज्ञा" दिलवाई गई I कार्यक्रम की सह-प्रायोजक "श्री खंडेलवाल दिग. जैन समाज, पुणे-पिम्परी-चिंचवड़" के अध्यक्ष श्री देवेंद्र बाकलीवाल द्वारा सभी इंजीनियर्स को बधाई एवं धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ I

Health Talk

स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता : जैन इंजीनियर्स सोसाइटी,पुणे प्रकोष्ठ : 16 अगस्त,2020 उपरोक्त विषय पर एक रोचक एवं जानकारी पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन औरंगाबाद निवासी श्री विवेक पहाड़े के सौजन्य से रविवार, 16 अगस्त ,2020 को किया गया था I अध्यक्ष इंजी. सुधीर जैन द्वारा स्वागत एवं मंगलाचरण के पश्चात संस्थापक संरक्षक डॉ. प्रकाश जैन बड़जात्या द्वारा जैन धर्ममहिषी एवं प्रख्यात विद्वानस्व. पंडित रतन लाल जी बैनाड़ा के संक्षिप्त परिचय के साथ श्रद्धांजलि दी गयी I सर्व-प्रथम प्रसिद्ध शाकाहार प्रणेता डॉ. कल्याण गंगवाल ने उचित "आहार-विहार-विचार-आचार" के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अण्डों के उपयोग के बारे में भ्रामक प्रचार से सावधान रहने का आव्हान किया I तत्पश्चात वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अभिजीत आगाशे द्वारा हड्डियों को सुव्यवस्थित रखने के लिए उचित सावधानी रखने के साथ ही व्यायाम के बारे में उचित जानकारी दी I उन्होंने स्वास्थ्य को ठीक रखने के अन्य उपायों के अतिरिक्त डी-विटामिन के महत्त्व को भी समझाया I उनसे संलग्न डॉ हिमांशु जैन द्वारा विडिओस के माध्यम से रोचक एवं उपयोगी जानकारीदीगयी I सभी उपस्थितों ने एक स्वर में उपयोगी जानकारी के लिए सभी आयोजकों एवं वक्ताओं को धन्यवाद दिया I सभी वक्ताओं की संक्षिप्त जानकारी एवं कार्यक्रम का समारोप उपाध्यक्ष इंजी. सुनील जैन कटारिया द्वारा धन्यवाद के साथ किया गया I

Webinar Block Chain Technology

One of the theme of JES Pune is Knowledge sharing for benefit of its members and society. In this series of knowledge sharing we have organized seventh Webinar on 12th Jul 20. The Speaker was ER Dhaval Gandhi , member JES Pune. He explained the various aspects BlockChain tecnology and How it is used to make the transactions and fool proof and tamper proof. Te technology is new and is affecting various Industries and its application. It has impacted industries Such as banking, finance, real estate supply chain management, Insurance intellectual property rights and many more. It will significantly improve Online voting for elections. The whole presentation was in simple English and Hindi and anyone with basic knowledge of computers and internet could understand. All Participants could understand and were keen to learn new things.

Webinar Home Safety

Presenter: Ashok B Pote Head (Safety-Car Plant), Tata Motors BE ( Fire Engineering) Diploma In Industrial Safety Diploma In Environmental Science Certificate Course in radiation Safety Home safety is an Important aspect where most of us are ignorant about some basic Do's and Don'ts. In case of emergency , we feel handicapped to control the sitation. Mr Ashok B Pote , an expert in Safety Engineering, gave a informative presentation about various aspects of Home safety. What are the fire hazards and how to deal with them . The most important part of the webinar was very interactive participants and learning how deal with an emergency situation. Be it a fire or a gas leak of a electric short circuit. Mr Pote in his lucid style with PPT and Video presentation made a good learning experience for all the members of JES . These two webinars were well attended by members of JES- Pune Chapter and Khandelwal Digambar Jain Samaj Pune .

Lecture Childhood Lessons for Career Building

Continuing our Efforts to have an active Chapter and benefit to its members we have organized Webinars on Various relevant topics. In this series of knowledge sharing we had two webinars in the month of JUN 20 by experts in their field. We invited Mr S Varadaraijan From Empower Academy Chennai , to give a talk on Childhood experiences . In his flawless Hindi , Mr Varadaraijan gave an excellent talk about Leadership Lessons from our parents and influencer and its effect on the whole personality of a an individual . All the participants Enjoyed the talk.

जैन जन-गणना जागरूकता अभियान - 2020-21

जैन इंजीननयर्स र्ोर्ाइटी : पुणे चेप्टर र्मग्र जैन र्माज जन-गणना जागरूकता अभियान - 2020-21 र्ंत भिरोमणण आचायस 108 श्री विद्यार्ागर जी महाराज द्िारा प्रेररत एिं मुनन 108 श्री प्रमाण र्ागरजी महाराज के मागसदिसन में प्रारम्भ उपरोक्त अभभयान में “जैन इंजीननयर्स र्ोर्ाइटी” के महत्िपूणस र्हिाग के कारण इसके “पुणे चैप्टर” द्वारा एक वेब मीट िंग का आयोजन िननिार, 30 मई, 2020 को ककया गया I णमोकार महा-मन्त्र के मंगलाचरण से प्रारम्भ इस मीट िंग में उपस्थित सभी ववभिष्ठ अततथियों एविं सभी सहभाथगयों का इस मीट िंग के ननमंरक श्री अतुलिाई िाह (चंदू काका र्राफ) एिं र्ंयोजक डॉ.प्रकाि जैन बड़जात्या द्वारा थवागत ककया गया I तत्पश्चात इस अभभयान के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री प्रदीपकुमार भर्ंह जी कार्लीिाल, इिंदौर ने अभभयान की ववथतृत जानकारी दी I "जैन इंजीननयर्स र्ोर्ाइटी फेडरेिन" के र्ंस्थापक अध्यक्ष इंष्ट्ज.राजेंद्र भर्ंग जी जैन ने इस अभभयान के भिए र्िस-प्रथम पहल के भिए पुणे चैप्टर का अभभनन्दन करते हुए इस अभभयान की महत्ता बताते हुए कुछ महत्वपूणण सुझाव देते हुए सभी सदथयों से उत्साह पूवणक भाग िेने का अनुरोध ककया I इस कायणक्रम में वविेष रूप से उपस्थित श्री बाहुबली पंड्या, राष्ट्रिय महामंरी एिं ददग.जैन र्ोिल ग्रुप फेडरेिन के राष्ट्रिय अध्यक्ष एविं इस अभभयान के भिए समवपणत श्री हर्मुख गााँधी ने मागण-दिणन प्रदान ककया I ववषय की महत्ता को समझते हुए इस मीट िंग में एविं इसके भिए एक टदन पूवण 29 मई, 2020 को आयोस्जत "पूिस तैयारी" मीदटंग में पुणे के लगिग र्िी ददग.ष्ट्जन-मंददरों के पदाधधकाररयों एिं प्रनतष्ट्रित व्यष्ट्ततयों वविेष कर श्री ििािंक जैन-सुस गािंव, श्री ररतेि जैन-ववमान नगर, श्रीमती सुजाता िाह-माणणक बाग; श्री सुकुमाि जैन-वाकड; श्री अपूवण जैन-खराड़ी; श्री उदय िेंगडे-चािंदनी चौक; श्री ररतेि जैन-वपम्पिे सौदागर; श्री अररहिंत टदग.जैन ट्रथ , थचिंचवड़ के श्री नेमीचिंद ठोिे एविं श्री िीति पहाड़े; एविं श्री खिंडेिवाि टदग.जैन समाज,पुणे के श्री देवेंद्र बाकिीवाि,श्री कैिाि ठोिे एविं श्री ववनय चूड़ीवाि तिा अन्य सदथयों ने उत्साहपूवणक भाग भिया एविं सुझाव टदए I इनमें र्े कुछ र्ुझाि ननम्न भलणखत हैं – 1. जन-गणना के फॉमण की जानकारी एकत्रित कर उसे भरने की जानकारी के साि ही उसके क्या-क्या फायदे हैं ? उसकी जानकारी जन-जन तक पहुुँचाना 2. सोिि मीडडया के भिए ड्राफ् तैयार कर उसे व्हाट्सप्प, फेस बुक, ट्वव र आटद माध्यमों द्वारा प्रसाररत करना 3. प्रत्येक क्षेि के भिए कभमट यािं तैयार कर उन्हें स्जम्मेदारी सौंपना 4. ववभिष्ठ व्यस्क्तयों के साक्षात्कार के साि ही उनके उदबोधन को WEB के माध्यम से प्रसाररत करना 5. भववष्य में इसके भिए सावधातनयािं रखते हुए सभी अभभभावकों से थकूि में प्रवेि के समय "जैन" िब्द का उपयोग करने का तनवेदन करना 6. पररवार के सभी सदथयों के आधार काडण जन-गणना के समय तैयार रखना 7. सभी जैन पररवार के सदथयों के मो.न.एकत्रित कर उसके माध्यम से जन-सिंपकण कर जागरूकता तनमाणण कर उथचत जानकारी देना 8. जैन पि-पत्रिकाओिं / ेिीववज़न आटद प्रचार माध्यमों को इसकी जानकारी तनिःिुल्क प्रकाभित करने के भिए प्रेररत करना 9. यटद हमारी जन-सिंख्या बढ़ जाती है, तो अनुपात में इसके फायदे भी बढ़ सकते हैं - इस बारे में जागरूकता तनमाणण करना 10. क्षेिीय भाषाओँ के माध्यम से जागरूकता तनमाणण करना जैन पि-पत्रिकाओिं के माध्यम से इस अभभयान की जानकारी जन-जन तक पहुुँचाने के सुझाव पर JES Federation के इंष्ट्ज. राजेंद्रभर्ंग जी जैन ने "भमले र्ुर तुम्हारा" की प्रततयािं Jain Engineer’s Society News के साि ववतररत करने का सुझाव टदया, स्जसे धन्यवाद के साि थवीकार ककया गया I जैन इंजीननयर्स र्ोर्ाइटी,पुणे चैप्टर के अध्यक्ष इिंस्ज.सुधीर जैन, उपाध्यक्ष इिंस्ज.अरववन्द जैन एविं इिंस्ज.सुनीि जैन क ाररया, सथचव इिंस्ज.राजेि जैन, सह-सथचव इिंस्ज.सुधाकर जैन नाइक एविं सिंथिापक अध्यक्ष इिंस्ज.नवनीत जैन पािंड्या के साि ही इिंस्ज.राजेि W.जैन एविं इिंस्ज.आरती जैन कािा के अिावा कई सदथयों ने भाग भिया I सभी ववभिष्ठ व्यस्क्तयों एविं इस मीट िंग में उपस्थित सभी सदथयों का आभार मानते हुए अगले चरण के रूप में पुणे एिं पररर्र के जैन र्माज के चारों पंथों के ववभिष्ठ व्यस्क्तयों की जानकारी एकत्रित कर उनकी एक मीट िंग आयोस्जत करने का तनणणय भिया गया I इस कायण के भिए श्री अतुलिाई िाह, श्रीमती र्ुजाता िाह एिं श्री देिेंद्र बाकलीिाल से तनवेदन ककया गया I इंष्ट्ज.(डॉ.)प्रकाि जैन बड़जात्या, र्ंयोजक र्ंस्थापक र्ंरक्षक : जैन इंजीननयर्स र्ोर्ाइटी, पुणे चेप्टर

Ergonomics & Physical Fitness

ERGONOMICS AND PHYSICAL FITNESS The topic was most relevant in today’s time. The webinar was presented by Dr Vipul Jain and Dr Pallavi. Dr Vipul Jain is leading physiotherapist and sports musculoskeletal Chiropractor with superspeciality in spine and sports rehabilitation. Dr Vipul is one of the finest Chiropractor in India and practices at Sancheti Hospital Pune. Dr Pallavi is super specialist in spine and hand rehabilitation. They are cofounders of "The Spine and Health" , Baner, Pune. Dr. Pallavi explained in simple words importance of Ergonomics in day to day life. The right posture and support is very important for better efficiency while carrying out any activity. She presented the details through diagrams and slides. The whole presentation was very apt to Work from Home concept and as well for offices and factory layouts. Dr. Vipul made an excellent power point presentation about physical and mental health. Our body is the home of our spirits, thoughts and life enjoyments. Its health is paramount to each of us. The physical fitness has five parts muscular Strength, muscular endurance, cardio endurance, flexibility and body composition. We should do exercises for achieving all five parameters of Fitness. For example walking is a cardio exercise and is not sufficient for total physical fitness and we should do some more exercises. The mental health is equally important for maintaining a healthy body. Dr. Vipul also gave live demo and an excellent presentation about the type of exercises everyone should do. Some of the exercises can be done in office breaks or while sitting on chair during work. The Audience was highly impressed by the presentation and took lessons for better health for everybody. Dr Vipul can be contacted at his clinic "TSSH" which is located at Baner, Pune. You can also WhatsApp your problems and take consultation Mob no. 8208742810 & 9923745467. These two webinars were well attended by members of JES and Khandelwal Digambar Jain Samaj.

Webinar Effective Parenting

During Lock down period JES Pune chapter has been organising Webinars for the benefit of its members and others . In this series of knowledge sharing we had two webinars in the month of May 20 by experts in their field. On the occasion of Mothers’ day, Sunday, 10th May, Shri Vaibhav Bakliwal (B.Tech. IIT, Bombay), director of Bakliwal Tutorials, a premier institute for IIT entrance in Pune, took a session on" EFFECTIVE PARENTING". To begin with he talked about the power of beliefs and then emphasized on the belief that good thinking ability can be developed with ‘deliberate practice’ . The belief of inherent intelligence is an overrated idea and in fact it is quality of practice which leads to the better results. Then he suggested the following points for mastering any skill: 1) Think of the skill that you are extremely motivated to succeed at 2) Believe that with right kind of practice you can improve 3) Practice with a plan and be observant as to what is working, what isn’t 4) Understand when to be in the performance zone and when in learning zone 5) In learning zone, focus on your weak areas 6) Take expert help 7) Be inventive, as to what will bring improvement 8) Use a matrix to keep a track of your progress 9) Repeat with tweaking your plan if necessary Deliberate Practice is easier said than done. So, in the next part of the presentation, he drew form ideas in spirituality to suggest how students can delay temporary gratifications and do what is right for their growth and development. Bakliwal Tutorials has produced Maharashtra rank 1 for the record 6 times in the coveted exam JEE. Lately it produced Maharashtra topper in JEE Main in January 2020. It’s student also secured All India Rank 1 in KVPY 2020. More about them can be known by visiting www.bakliwaltutorialsiit.com.

Webinar मधुमेह एवं मोटापे र्े छुटकारा : डॉ.जगन्नाथ दीक्षित

मधुमेह एवं मोटापे र्े छुटकारा : डॉ.जगन्नाथ दीक्षित कोववद-२०१९ के र्मय का उपयोग करने के लिए जयपुर की एक 67 वर्स पुरानी स्वयंर्ेवी र्ंस्था "आरोग्य भारती" िगभग एक महीने र्े "स्वाध्याय र्ौरभ" कायसक्रम का आयोजन प्रनतददन प्रातः 10 र्े 12 तक कर रही है I इसके अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर आरोग्य से सम्बंधित विभशष्ट व्यक्ततयों के उद्बोिन रखे जाते रहे हैं I इस संस्था से जुड़े रहने के कारण एिं इस कायगक्रम में सहिार् लेने के समय मेरे अनुिि में ऐसा आया कक मिुमेह एिं मोटापे के कारण काफी लोर्ों के प्रश्न आते रहे हैं I अतः "मधुमेह एवं मोटापे र्े छुटकारा" योजना के लिए महाराष्ट्र राज्य में बहु-चर्चसत एवं महाराष्ट्र राज्य शार्न द्वारा आर्धकाररक रूप र्े इर् योजना के लिए "एम्बेर्डर " के रूप में ननयुक्त डॉ.जगन्नाथ दीक्षित के उद्बोधन का र्ुझाव ददया गया I इसे सहषग स्िीकार करते हुए उन्होंने 09 मई,2020 को इसका आयोजन ककया I इसकी उपयोधर्ता समझ कर जैन इंजीननयर्स र्ोर्ाइटी, पुणे चैप्टर ने इर् कायसक्रम का र्मथसन करने का ननणगय लेकर इसे जन-जन तक पहुुँचाने का ननणय भलया I इर्के फिस्वरूप जहााँ बाकी ददनों में िगभग 400 व्यक्क्त र्हभाग िेते थे, वहीीँ इर् कायसक्रम में 800 र्े अर्धक िोगों ने भाग लिया I अपने 1 घंटे के उद्बोिन में सिी से अनुरोि ककया कक िे ककस तरह बर्ैर ककसी प्रयत्न या बबना ककसी दिा के भसफग अपने ननयभमत खान-पान द्िारा िजन िी कम कर सकते हैं, और क्जन्हे मिुमेह की बीमारी है (या आने िाली है !), िे उसे िी रोक सकते हैं I इसके भलए आिश्यक है कक जैन र्ंस्कृनत में ननरूवपत ननयलमत भोजन व्यवस्था को अपना कर अपनी क्जंदगी की बागडोर अपने हाथ में िें I उद्बोिन से उपजे हुए प्रश्नों एवं शंकाओं का भसलभसला लर्िर् एक घंटे तक चलता रहा I इतना ही नहीं, बक्कक इस सफलता से प्रेररत होकर "मधुमेह ननदान" के भलए जयपुर में एक केंद्र की स्थापना की सम्िािना पर िी विचार ककया जा रहा है I र्म्पूणस कायसक्रम का र्फि र्ंचािन श्री र्ंदीपजी बुरुड द्वारा ककया गया I इर् कायसक्रम के आयोजन के लिए "आरोग्य भारती" का आभार मानते हुए इर् ननमंत्रण को स्वीकार कर एक बहु-उपयोगी प्रबोधन के लिए डॉ.प्रकाश जैन बड़जात्या ने डॉ. दीक्षित को धन्यवाद ददया I अन्त में "स्वाध्याय र्ौरभ" की र्ंयोक्जका श्रीमती नीताजी भूचरा द्वारा र्भी के लिए आभार प्रदशसन के र्ाथ कायसक्रम र्ंपन्न हुआ I डॉ.प्रकाश जैन बड़जात्या र्ंस्थापक र्ंरिक - जैन इंक्जनीयर्स र्ोर्ाइटी : पुणे चैप्टरजैन इंजीननयर्स र्ोर्ाइटी - पुणे चैप्टर

Lecture अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल

जैन इंजीनियर्स सोसाइटी, पुणे चैप्टर अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल "सम्पूर्ण विश्व में मुश्किल से 10 प्रतिशत देशों में अंग्रेजी भाषा का प्रचलन है, एवं दुर्भाग्यवश "भारत" उन देशों में से एक है" ऐसी ही काफी आश्चर्यजनक जानकारी के साथ श्री संक्रान्त सानु जी का "अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल" विषय पर एक रोचक प्रबोधन दि.09 फर.,2020 को 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ दिग.जिन-मंदिर, चिंचवड़, पुणे में हुआ I इसका आयोजन श्री अरिहंत दिग.जैन ट्रस्ट,चिंचवड़, पुणे द्वारा एवं जैन इंजीनियर्स सोसाइटी, पुणे चैप्टर के सहयोग से किया गया था I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रा.(डॉ.) फुलंब्रीकर, उप-कुलपति, सिम्बायोसिस विश्व-विद्यालय, पुणे के सत्कार के साथ ही श्री संक्रान्त सानु लिखित "अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल" पुस्तक के मराठी संस्करण का विमोचन भी किया गया I लगभग 50 श्रोताओं की उपस्थिति के इस कार्यक्रम का सञ्चालन श्री शीतल पहाड़े, उपाध्यक्ष - श्री अरिहंत दिग.जैन ट्रस्ट एवं आभार प्रदर्शन डॉ.प्रकाश जैन बड़जात्या, संस्थापक संरक्षक - जैन इंजीनियर्स सोसाइटी, पुणे चैप्टर द्वारा किया गया I डॉ.बड़जात्या ने जैन इंजीनियर्स सोसाइटी की जानकारी देकर इसका सदस्य बनने का निवेदन भी किया I डॉ.प्रकाश जैन बड़जात्या संस्थापक संरक्षक

Get-Together to celebrate New Year

नव-वर्ष का स्वागत : पुणे चैप्टर 5 जन.,2020 को आयोजित कार्यकारिणी समिति में यह निर्णय लिया गया कि नव-वर्ष का स्वागत एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम से किया जाय I तदनुसार 12 जन.,2020 को "मैहर रिट्रीट" में "हुरडा पार्टी" का आयोजन किया गया I पुणे से लगभग 70 कि.मी. दूरी पर "यवत" ग्राम के निकट स्थित स्थान पर लगभग 25 सदस्यों ने इस एक-दिवसीय कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेकर नव-वर्ष का स्वागत किया I हुरडा के आस्वादन के साथ अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रम जैसे बैल गाड़ी की सवारी, ट्रेक्टर की सवारी में झील एवं प्राकृतिक सौंदर्य का निरिक्षण, करोवके, स्विमिंग पूल, रेन डांस,जादू के खेल के साथ गुल्ली-डंडे एवं क्रिकेट के खेल का भी बच्चे-बूढ़े सभी ने आनंद लिया I इस कार्यक्रम की सफलता में संस्थापक अध्यक्ष,इंजी.नवनीत पंड्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा I उपाध्यक्ष,इंजी.अरविन्द जैन द्वारा मनोरंजनात्मक उपकरणों का प्रबंध किया गया I इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक,इंजी.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या ने वर्ष 2019 में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देकर नव-वर्ष के लिए शुभ कामनाएं दी I साथ ही डॉ.बड़जात्या केएक नियमित "व्याख्यान-माला" शुरू करने के सुझाव को कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुमोदन मिलने के कारण इसे क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया I अध्यक्ष, इंजी. सुधीर जैन द्वारा सभी को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ I इंजी.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या नव-वर्ष का स्वागत : पुणे चैप्टर 5 जन.,2020 को आयोजित कार्यकारिणी समिति में यह निर्णय लिया गया कि नव-वर्ष का स्वागत एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम से किया जाय I तदनुसार 12 जन.,2020 को "मैहर रिट्रीट" में "हुरडा पार्टी" का आयोजन किया गया I पुणे से लगभग 70 कि.मी. दूरी पर "यवत" ग्राम के निकट स्थित स्थान पर लगभग 25 सदस्यों ने इस एक-दिवसीय कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेकर नव-वर्ष का स्वागत किया I हुरडा के आस्वादन के साथ अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रम जैसे बैल गाड़ी की सवारी, ट्रेक्टर की सवारी में झील एवं प्राकृतिक सौंदर्य का निरिक्षण, करोवके, स्विमिंग पूल, रेन डांस,जादू के खेल के साथ गुल्ली-डंडे एवं क्रिकेट के खेल का भी बच्चे-बूढ़े सभी ने आनंद लिया I इस कार्यक्रम की सफलता में संस्थापक अध्यक्ष,इंजी.नवनीत पंड्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा I उपाध्यक्ष,इंजी.अरविन्द जैन द्वारा मनोरंजनात्मक उपकरणों का प्रबंध किया गया I इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक,इंजी.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या ने वर्ष 2019 में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देकर नव-वर्ष के लिए शुभ कामनाएं दी I साथ ही डॉ.बड़जात्या केएक नियमित "व्याख्यान-माला" शुरू करने के सुझाव को कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुमोदन मिलने के कारण इसे क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया I अध्यक्ष, इंजी. सुधीर जैन द्वारा सभी को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ I इंजी.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या

Industrial Visit To Gowardhan Dairy

जैन इंजिनीयर्स सोसाइटी, पुणे द्वारा पुणे से लगभग 70 की.मि.दूर "मंचर" गांव में स्थित "पराग फ़ूड प्रोडक्ट्स" द्वारा संचालित "गोवर्धन" दूध एवं "प्राइड ऑफ़ कॉउस" ब्रांड के नाम से प्रख्यात दुग्ध डेरी एवं "Go" चीज़ उत्पादन केंद्र को देखने का आयोजन रविवार, 15 दिस.,2019 को किया गया I इसमें लगभग 25 सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया I सर्वप्रथम सभी सदस्यों का दुग्ध पान से स्वागत करते हुए वीडियो के माध्यम से कंपनी एवं उसके उत्पादनों की जानकारी दी गयी I स्वादिष्ट भोजन के पश्चात, दुग्ध डेरी में बछड़ों के पैदा होने के पश्चात गायों की अंतिम यात्रा तक की रोचक जानकारी दी गयी I "चीज़" फैक्ट्री में निर्मित विभिन्न प्रकार के "चीज़ों" की निर्माण प्रक्रिया की रोचक जानकारी दी गयी, जिसका बच्चों एवं बड़ों सभी ने आनंद लिया I “चीज़” फैक्ट्री में जाने से पूर्व स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से सभी सदस्यों को विशेष ड्रेस धारण करना पढ़ी I अल्पोपहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ I अंत में ई. सुधीर जैन,अध्यक्ष ; ई.राजेश जैन,सचिव ; ई.सुनिल कटारिया,उपाध्यक्ष एवं. ई.(डॉ) प्रकाश जैन बड़जात्या, संस्थापक संरक्षक ने सभी सदस्यों एवं कंपनी का आभार प्रकट करते हुए, हैदराबाद में 11-12 जनवरी,2020 में आयोजित राष्ट्रिय सम्मलेन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया I

Lecture Program on “Healing by Namokar Mantra

Lecture Program by Dr Udita Jain Shaha was organised jointly by JES-PC with Shri Arihant Shravika Mandal, Chinchwad, Pune and Shri ParshwnathDig.Jain Trust, Chinchwad, Pune at Paras Bhavan, Chinchwad, Pune.

विदेशों में जैन धर्म एवम् जैन धर्म का इतिहास

जैन इंजीनियर्स सोसाइटी:पुणे चेप्टर एवं श्री खंडेलवाल दिग.जैन समाज, पुणे-पिंपरी-चिंचवड़ के संयुक्ततत्वावधान में उपरोक्त विषय पर श्रावक श्रेष्ठि एवं विद्वान श्री निर्मलकुमार जी जैन सेठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष : दिगंबर जैन महासभा का रोचक एवं जानकारीपूर्ण प्रबोधन का आयोजन श्री पार्श्वनाथ दिग.जैन ट्रस्ट, पुणे द्वारा नव - निर्मित "पारस भवन", चिंचवड़, पुणे परिसर में हुआ था, जिसमें दिग.एवं श्वे. जैन समाज के लगभग 50 प्रबुद्ध श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया

Get-Together with a Presentation on “Metro Rail”& “Photography

An interesting and informative presentation on “Metro Rail – Why, How & Where ?” was made by JES-PC Member Er.Neeraj Jain, Ex-Official of Metro Rail Corporation, and another Presentation on “Photography – Tips” by Er.Niti Jain was made at Green Lash RutugandhResort,Pune.

Program “Artificial Intelligence and Internet of Things

One of the themes on which JES Pune is working is Knowledge Sharing. The very interesting program on the above topics along with a Get-together was conducted at Prism Club House, Aundh, Pune. Speakers of the sessions were JES Members Er Abhijeet Jain Shah and Er Pratik Jain Chandiwal.

Lecture Program on “Effortless Weight Loss &Diabetes Prevention

New Year Started with above Lecture by Dr.SeemaDahad, a close Associate of Dr.Jagannath Dixit. This program was organised jointly by JES-PC with Khandelwal Dig. Jain Samaj, Pune-Pimpri-Chinchwad and Shri arahant Dig.Jain Trust, Chinchwad, Pune at Paras Bhavan, Chinchwad, Pune.

Chapter Posts

धार्मिक स्थलों के डॉक्यूमेंटेशन एवं डिजिटाइजेशन

Post By : Er. Sudhir Jain

धार्मिक स्थलों के डॉक्यूमेंटेशन एवं डिजिटाइजेशन

एक महत्वपूर्ण गतिविधि

 

एक चुनौती : सभी धार्मिक स्थलों की परिसंपत्ति /भूमि जो भी है, वह राष्ट्र की संपत्ति है !!!

"मंदिर-मठों की परिसंपत्तियों को लेकर होने वाले विवाद के मामलों के समाधान को लेकर सरकार गंभीर है। मंदिरों, मठों एवं अन्य धार्मिक स्थलों का सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के लिए बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद द्वारा प्रपत्र तैयार किया गया है। जिसमें परिसंपत्तियों की भूमि की पुरे विवरण की प्रविष्टि (एंट्री) की जाएगी।" उक्त वक्तव्य बिहार राज्य के के गन्ना उद्योग व विधि मंत्री श्री प्रमोद कुमार ने शनिवार, 21 अगस्त,2021 को "गया" में एक कार्यक्रम के समय कही। कलेक्ट्रेट में प्रमंडल स्तरीय बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों की परिसंपत्ति /भूमि जो भी है, वह राष्ट्र की संपत्ति है। इसका संरक्षण एवं संवर्धन आवश्यक है। तथा राज्य के धार्मिक स्थलों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। इसी संदर्भ में 25 ऑक्टो,2021 को "शंका समाधान" के कार्यक्रम में प.पू.मुनि 108 श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने भी इस विषय पर चिंता व्यक्त कर मार्ग दर्शन प्रदान किया था I अतः इस विषय पर गंभीरता से विचार कर समय रहते जागकर कार्य करने की नितांत आवश्यकता है I अतः इस सन्दर्भ में कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे जैन धर्म की प्राचीनता, जैन धर्म का इतिहास, वर्तमान स्थिति, एवं कार्यान्वयन के लिए विभिन्न गतिविधियों पर विचार करने की आवश्यकता है I 

 

जैन धर्म की प्राचीनता

जैन धर्म की प्राचीनता पर यदि दार्शनिक शैली से विचार किया जाय, तो यह मानना होगा कि यह "अनादि" है I जब पदार्थ अनादि-निधन है, तब वस्तु स्वरूप का प्रतिपादक सिद्धांत क्यों न अनादि होगा ? इस सिद्धांत से विचार करने पर जैन धर्म विश्व का प्राचीनतम धर्म माना जायेगा I यह धर्म सर्वज्ञ तीर्थंकर भगवान के द्वारा प्रतिपादित सत्य का पुन्जस्वरूप है एवं मानव सभ्यता के प्रारम्भ में भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ) ने इस अहिंसात्मक धर्म को प्रकाशित किया, जिसे पुनः पुनः प्रकाश में लाने का कार्य शेष 23 तीर्थंकरों ने किया I सिंधु नदी के तट पर अवस्थित मोहन जोदड़ो एवं हड़प्पा तथा  मथुरा के कंकाली टीले से प्राप्त पुरातत्व सामग्रियों एवं उड़ीसा राज्य में उदयगिरि-खण्डगिरि की गुफाओं से प्राप्त शिलालेखों के आधार से जैन धर्म की प्राचीनता सिद्ध होती है I वर्तमान समय में भी खुदाई के समय प्राप्त जैन  मूर्तियों एवं भग्नावशेषों से एक पुरातत्ववेत्ता का यह कथन सिद्ध होता है कि यदि हम 15 कि.मी.लम्बी त्रिज्या (radius) लेकर भारत के किसी भी स्थान को केंद्र बना कर वृत्त बनाएं, तो उसके भीतर निश्चय से जैन भग्नावशेष मिलेंगे I इससे भी जैन धर्म की प्राचीनता एवं विशालता सिद्ध होती है I 

 

 

 

जैन धर्म का इतिहास

भारत पर प्राचीन काल से ही विदेशी आक्रांताओं जैसे हूण,कुषाण, मंगोल, यूनान एवं मुगलों के हमले होते रहे एवं सभी ने यहाँ की संस्कृति, सभ्यता और अर्थ-व्यवस्था को सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही दृष्टियों से प्रभावित किया I प्रारंभिक आक्रांताओं का प्रयोजन सिर्फ धन लूटना था, जैसे सिकंदर का आक्रमण I तुर्कों,अरबों एवं मुगलों के आक्रमण से पूर्व भारत में हिन्दू, जैन एवं बौद्ध धर्मों के अंतर्गत अनेक संप्रदाय थे I अनेक धार्मिक विश्वासों, पूजन पद्धतियों एवं धार्मिक कृतियों में बहुत अंतर था I अविरल आक्रमणों से भारत की राजनैतिक एवं आर्थिक स्थिति अस्थिर थी I इस्लाम धर्म की कट्टरपन्थिता के कारण हिंदुओं का बड़ी मात्रा में धर्म परिवर्तन के कारण जैन धर्म का प्रभाव भी कम हो गया था I अंग्रेजों के काल में भी अन्य धर्मियों के प्रति कम उदारता के कारण जैन धर्म का ह्रास होता गया I इन सभी परिस्थितियों के कारण जैन धर्म के मतावलम्बी सिकुड़ कर रह गए I 

 

वर्तमान स्थिति 

पुराने समय में धार्मिक स्थलों के सञ्चालन एवं वहन के लिए शासकों द्वारा जमीन / गांव देने की व्यवस्था थी I अतः ऐसे सभी धार्मिक स्थलों पर कुछ व्यक्तियों / परिवारों का आधिपत्य हो गया, जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी उन्ही के अधिकार में रहा I उपरोक्त व्यवस्था के कारण यह अनुभव में आया है कि हमारे अधिकतर प्राचीन धर्मस्थान (मंदिर / स्थानक / धर्मशाला / तीर्थक्षेत्र) वयोवृद्ध व्यक्तियों / परिवारों के हाथ में है एवं परंपरा के अनुसार उन्हीं परिवारों के हाथ में रहते हैं I ऐसे व्यक्तियों को संस्थाओं के दस्तावेजों (Documents) की जानकारी भी नहीं रहती हैं एवं उनके महत्व का भी पता नहीं रहता है I अब समय के अनुसार चूँकि सरकार इस बारे में अधिक जागरूक होकर उनकी छानबीन करने में सक्रीय हो गई है, अतः उनका महत्व बढ़ गया है I यह भी ध्यान में आया है कि ऐसे कई प्राचीन धर्म क्षेत्रों की करोड़ों रूपये की संपत्ति निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा हड़प ली गई है I 

 

डाक्यूमेंट्स (दस्तावेजों) की उपलब्धता  

उपरोक्त व्यवस्था में सुधार लाने के लिए इस परियोजना में जैन धर्म के सभी मंदिरों / स्थानकों / धार्मिक स्थलों / धर्मशालाओं / शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने की आवश्यकता है I विशेषकर प्राचीन तीर्थ क्षेत्रों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है I इसके लिए निम्न लिखित डाक्यूमेंट्स (दस्तावेजों) की उपलब्धता सुनिश्चित करना है - 

1. कंटूर मैप (नक्शा) : जिसमें उस जगह की भूमि, सतह, ऊंचाई आदि का वर्णन होने से उसकी भौगोलिक स्थिति का पता लग सकेगा I

2. लोकेशन मैप : इस डॉक्यूमेंट में उस जगह की लोकेशन (अवस्थिति) का पता लग सकेगा, जैसे वह कहाँ पर स्थित है, उसके आसपास चारों दिशाओं में कौन-कौन से संस्थान / भवन  वगैरह स्थित हैं I 

3. अधिकृत डॉक्यूमेंट, जैसे संविधान (ट्रस्ट डीड) / उप-नियमों (Bylaws) की प्रतिलिपि 

4. वर्तमान पदाधिकारियों की सूची (नाम, सम्पूर्ण पता, संपर्क न.) एवं उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपि 

5. पिछले २५ वर्षों के पदाधिकारियों की सूची (नाम, सम्पूर्ण पता, संपर्क न.)

6. रेवेन्यू रिकॉर्ड की प्रतिलिपि 

7. समस्त संस्थानों मंदिर, धर्मशाला एवं अन्य निर्माण की सूची एवं छायाचित्र 

8. मंदिर में विराजमान मूर्तियों की सूची, छायाचित्र, प्रशस्ति,निर्माण वर्ष, प्रतिष्ठा वर्ष

9. संस्था के अंतर्गत चल-अचल संपत्ति का विवरण 

 

कार्यान्वयन के लिए विभिन्न गतिविधियां : उपलब्धता 

1. कंटूर मैप एवं लोकेशन मैप के अनुसार जगह की उपलब्धता सुनिश्चित करना I इसके लिए आवश्यकता पढ़ने पर सर्वेक्षण (Survey) करवाना 

2. अधिकृत डॉक्यूमेंट, जैसे संविधान (ट्रस्ट डीड) के अनुसार कार्य प्रणाली के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना I डॉक्यूमेंट की अधिकृतता को सुनिश्चित करना I यदि नहीं है तो नए तरीके से अधिकृत करवाना I 

3. वर्तमान पदाधिकारियों की उपलब्धता (नाम, सम्पूर्ण पता, संपर्क न.) एवं उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपि आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करना

4. मंदिर में प्रस्थापित मूर्तियों की सूची एवं छायाचित्र के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करना

5. चल-अचल संपत्ति का विवरण के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करना

 

कार्यान्वयन के लिए विभिन्न गतिविधियां : डिजिटाइजेशन (अंक रूपण) 

डिजिटाइजेशन (अंकरूपण) क्या है ? 

हमारी अभी तक की व्यवस्था के अनुसार साधारणतः सभी दस्तावेज "कागज" के रूप में रखे हुए हैं I लेकिन समय के अनुसार उनके खराब होने / गुम जाने / नष्ट हो जाने / चोरी हो जाने की सम्भावना बनी रहती है I अब तकनीकी उन्नति के कारण यह संभव हो गया है कि इन सब दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उनकी प्रतिलिपि सुरक्षित करवा सकते हैं I          

             

  

 

अब भारत सरकार के Digital India अभियान के अंतर्गत भी यह अनिवार्यता हो सकने की संभावना हो सकती है I अतः जरूरत है कि समय रहते हुए हम अपने धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों के सभी डाक्यूमेंट्स का पुनर्निरीक्षण कर उनके अनुसार उनके सभी प्रतिष्ठानों एवं संसाधनों की उपलब्धता की पुष्टि कर लें I 

 

डिजिटाइजेशन (अंकरूपण) के फायदे 

1. सभी डाक्यूमेंट्स की सुरक्षितता एवं उपलब्धिता की सुनिश्चितता 

2. चल-अचल संपत्तियों की सुरक्षितता एवं उपलब्धिता की सुनिश्चितता

3. चल-अचल संपत्ति के मूल्यांकन में सहायक 

4. संस्थाओं द्वारा शासकीय अधिकारियों को अपनी चल-अचल संपत्ति के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के कारण अधिग्रहण से बचाना 

5. स्वार्थी तत्वों द्वारा उनके दुरुपयोग एवं हड़पने की कोशिश को नाकाम करने में सहायक 

6. चोरी होने एवं डाका पढ़ने की स्थिति में ऐसे तत्वों को ढूंढ़ने में सम्बंधित एजेंसीज को सहायक

7. किसी भी कानूनी विवाद के समय सहायक 

 

क्या कर सकते हैं ????

काफी सम्भावना है कि मेरे जैसे वयोवृद्ध व्यक्ति मेरे उक्त विचारों से सहमत नहीं हों, लेकिन जैन धर्म की प्राचीनता एवं जैन धर्म के इतिहास के परिपेक्ष में तो यह मानना ही पढ़ेगा कि जैन धर्मानुयायी जो अखंड भारत में बहुतायत में थे, वे अब कम होते-होते अल्पसंख्यकों में भी अल्प-संख्यक हो गए हैं I इसका एक कारण हमारी उदासीनता के परिणाम स्वरुप हमारे प्राचीन धार्मिक स्थानों में निरंतर कमी होना I अतः यह आवश्यक है कि हम हमारे धार्मिक स्थानों का उचित डॉक्यूमेंटेशन के द्वारा सिर्फ निहित स्वार्थी तत्वों से ही नहीं, बल्कि जरुरत पढ़ने पर सरकारी तंत्र से भी संरक्षण करें I यह एक प्रसन्नता का विषय है कि वर्तमान समय में हमारे मुनियों एवं आचार्यों से प्रेरित होकर नए धार्मिक स्थानों / शिक्षण संस्थाओं का निर्माण हो रहा है I उनके लिए भी उपरोक्त डॉक्यूमेंटेशन एवं डिजिटाइजेशन (अंकरूपण) करने की आवश्यकता है I 

 

चूँकि डाक्यूमेंट्स की उपरोक्त सूची मेरे सीमित ज्ञान के आधार पर तैयार की गई है,अतः परियोजना को JES के विभिन्न केंद्रों द्वारा कार्यान्वित करने के लिए यह सुझाव है कि प्रत्येक चैप्टर द्वारा एक मुख्य धार्मिक केंद्र पर कार्यशाला का आयोजन किया जाय I इसके माध्यम से वहां के सक्रिय कायकर्ताओं के अनुभवों को संग्रहित कर एक मार्गदर्शन पुस्तिका की रचना कर उपरोक्त परियोजना को क्रियान्वित किया जाए I 

 

ई.(डॉ.) प्रकाश जैन बड़जात्या 

संस्थापक संरक्षक : जैन इंजीनियर्स सोसाइटी - पुणे प्रकोष्ठ 

(9850630326/pbarjatia@gmail.com)

 

JES Pune Theme Plan 19-21

Post By : Er. Sudhir Jain

JES Pune Chapter 19-21 Theme Plan

JES PUNE Core Working Group

Post By : Er. Sudhir Jain

Hello

The Pune CWC / Executive Committe Members list attached